सहारणी ग्राम पंचायत में सघन पौधारोपण कार्य का ग्रामीण विकास विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण,
सघन पौधारोपण के प्रयास तथा सार संभाल की व्यवस्थाओं के लिए की सराहना,
पौधों की समुचित देखभाल के दिए निर्देश
टिब्बी। सरकार द्वारा धरती को हरा भरा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान हरियालो राजस्थान के तहत ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहारणी द्वारा हरियाली तीज पर गांव गिलवाला में किए गए मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण व एक पेड़ मां के नाम अभियान में सघन पौधारोपण का जयपुर से आए जिला प्रभारी अधिकारी विश्वनाथ शर्मा ग्रामीण विकास विभाग जयपुर ने निरीक्षण किया। प्रभारी अधिकारी शर्मा ने ग्राम पंचायत द्वारा किए गए पौधारोपण कार्य के लिए प्रशासक व उनकी पूरी टीम की सराहना की।
गिलवाला में हरियाली तीज पर मुख्यमंत्री सघन पौधारोपण व एक पेड़ मां के नाम अभियान में लगाए थे 25 सौ पौधे
ग्राम पंचायत सहारणी के गांव गिलवाला में खाली पड़ी चार बीघा भूमि जहा लोग मलबा या कचरा डाल रहे थे। ग्राम पंचायत प्रशासक के जहन में आए पौधारोपण के विचार के बाद वहां से मलबा हटाकर व समतलीकरण कर हरियाली तीज पर किए गए एक साथ 25 सौ पौधो के सघन रोपण का कार्य किया था।
जिला प्रभारी अधिकारी शर्मा ने इस पौधारोपण कार्य को यूनिक बताया। इसके बाद गांव में स्थाई रूप से पक्की नर्सरी बनाने के अभिनव प्रयास व सरकारी स्कूल में किए गए डेढ़ वर्ष पूर्व लिए गए पौधारोपण जिनकी ड्रिप द्वारा सिंचाई व्यवस्था कर रखी है। उस कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा पौधारोपण कार्य के बाद इनकी सार संभाल कर बड़े वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करना जरूरी है। उन्होंने प्रशासक संदीप कड़वासरा से कहा कि इन पौधों की अच्छे से संभाल करना, इनको मृत नहीं होने देना है। इस अवसर पर विकास अधिकारी जसवीर सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक संदीप कड़वासरा, जिला परिषद हनुमानगढ़ के सहायक अभियंता जुल्फिकार, सहायक अभियंता मीनाक्षी सहारण, जेटीए जसपाल सिंह बराड़, ग्राम विकास अधिकारी सुशील रावण, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक धर्मपाल, पंचायत सहायक संजय व दिनेश मौजूद रहे।
0 Comments