'आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस'

"बहनों की सुरक्षा - सम्मान पर्व" के तहत हुआ 'आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस' का आयोजन

501 रुपए की डीबीटी, छाता और मिठाई भेंट कर जताया सम्मान

"आंगनबाड़ी बहनें हैं राष्ट्र निर्माण की नींव"–जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव*


हनुमानगढ़। “बहनों की सुरक्षा - सम्मान पर्व” अभियान के तहत मंगलवार को “आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस” का जिला स्तरीय कार्यक्रम जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में गरिमामयी माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने की। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को पोषण शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री को जयपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बहनों ने राखी भी बांधी। हनुमानगढ़ और संगरिया ब्लॉक की लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहीं, जबकि अन्य ब्लॉकों की बहनों ने ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागीदारी की। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी बहन को 501 रुपए की डीबीटी, तथा कार्यक्रम स्थल पर छाता और मिठाई का वितरण कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आंगनबाड़ी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने अपने उद्बोधन में आंगनबाड़ी बहनों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि आप बच्चों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाती हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने आपको माँ और गुरु की उपमा दी है, जो आपके कार्य की महत्ता को दर्शाता है। उन्होंने बहनों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, भाजपा नेता श्री अमित सहू, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र पारीक, भाजपा नेत्री श्रीमती गुलाब सींवर, श्री विकास गुप्ता, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा आदि जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने आंगनबाड़ी बहनों की महती भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें समाज की रीढ़ बताया। श्री अमित सहू ने छाता वितरण को महिलाओं की सुरक्षा प्रतीक बताया, वहीं श्री डेलू ने कहा कि सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन में बहनों की भूमिका केंद्रीय है। कार्यक्रम का संचालन श्री भीष्म कौशिक ने किया। अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सुनीता शर्मा ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी बहनों का आभार जताते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी।



Post a Comment

أحدث أقدم