एमजीएसयू विश्वविद्यालय ने चलाया पौधारोपण अभियान

एमजीएसयू विश्वविद्यालय ने चलाया पौधारोपण महाअभियान, 

हनुमानगढ़ व पीलीबंगा के कॉलेजों में कुलगुरु की उपस्थिति में लगे पौधे


हनुमानगढ़। राज्यपाल एवं राजस्थान के कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे की प्रेरणा से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा प्रदेशभर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज, पीलीबंगा और रेयान पीजी कॉलेज, हनुमानगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए।

इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता कुलगुरु आचार्य प्रो. मनोज दीक्षित ने की। विश्वविद्यालय की इस हरित पहल के तहत 26 जुलाई को कुलगुरु एवं विद्या परिषद् के सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की थी।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल दास बिस्सा ने बताया कि अभियान के तहत 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 के बीच हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर जिलों के कॉलेजों में पौधारोपण किया जाएगा, जिनमें कुलगुरु की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुआ संवाद

पौधारोपण के साथ ही रेयान पीजी कॉलेज, हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने पर जिले के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्तमान में अपनाई जा रही प्रक्रियाओं, भविष्य की योजनाओं एवं उन्नत भारत अभियान पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post