वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को मिलेगा नया आयाम, 6 से 12 अगस्त तक रामलीला रंगमंच में सात दिवसीय हाट बाजार
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा संबल, 'आकांक्षा हाट' में उमड़ रही खरीददारों की भीड़
हनुमानगढ़। ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को धरातल पर उतारते हुए नीति आयोग की पहल ‘आकांक्षा’ के अंतर्गत हनुमानगढ़ टाउन स्थित रामलीला रंगमंच (पुरानी नगरपालिका) परिसर में ‘आकांक्षा हाट’ बाजार का शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने किया। यह सात दिवसीय आयोजन 6 से 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें देशभर के 500 आकांक्षी ब्लॉकों से आए कारीगर, स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक समूह अपने स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सभी स्टॉल का निरीक्षण किया तथा उत्पादकों से उनकी आय, विपणन व्यवस्था और संभावनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राजीविका उत्पादों पर जिले का लोगो लगाने, पैकिंग पर दिनांक अंकित करवाने, सोशल मीडिया प्रचार को बढ़ावा देने तथा उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पंचायत कार्यालयों में ऑफिस स्टेशनरी की खरीद स्वयं सहायता समूहों से करवाने तथा गौशालाओं के माध्यम से उत्पाद तैयार कर बिक्री को बढ़ावा देने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और आमजन से अधिक से अधिक खरीद कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग देने की अपील की।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा सरकारी समर्थन
जिला आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादकों को मंच प्रदान कर उनके उत्पादों को पहचान और बाजार उपलब्ध कराना है। जैविक जूस, हर्बल उत्पाद, पापड़, मगोड़ी, अचार, राखियाँ, सॉफ्ट टॉयज, गुलदस्ते, लेदर की जूतियाँ, हस्तनिर्मित सामग्री और अन्य पारंपरिक वस्तुओं के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। स्थानीय उत्पादों को ‘आकांक्षा’ ब्रांड के तहत टैग किया जा रहा है तथा इन्हें ओएनडीसी और जेम प्लेटफॉर्म से जोड़ने की प्रक्रिया भी जारी है, ताकि उत्पादकों को दीर्घकालीन डिजिटल बाजार उपलब्ध हो सके।
सांस्कृतिक विरासत और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बल
‘आकांक्षा हाट’ न केवल उत्पादकों को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के आत्मविश्वास और आर्थिक सशक्तिकरण का भी परिचायक बन रहा है। हाट के माध्यम से स्थानीय नवाचार, उद्यमिता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी नया जीवन मिल रहा है। आयोजन में सीईओ जिला परिषद श्री ओमप्रकाश बिश्नोई, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा, उप निदेशक श्री सुनीता शर्मा, आयुक्त नगरपरिषद श्रेय सुरेंद्र यादव, डीपीएम राजीविका श्री वैभव अरोड़ा, डीपीओ सुश्री आँचल फूटेला सहित भाजपा नेता श्री अमित साहू और श्री विकास गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Post a Comment