Barcking News

6/recent/ticker-posts

पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना



यह योजना 15 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) चला रहा है। इसका उद्देश्य भारत के 1 करोड़ घरों को रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली (प्रति माह 300 यूनिट तक) उपलब्ध कराना है। योजना के तहत लगभग ₹75,000 करोड़ का निवेश किया गया है ।

प्रमुख लाभ (फायदे)

1. मुफ्त बिजली - एक लाभार्थी परिवार को 1 माह में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने की व्यवस्था है ।

2. सब्सिडी - सौर संयंत्र क्षमता के अनुसार सब्सिडी: 0–150 यूनिट (1–2 kW) तक ₹30,000–₹60,000।। 150–300 यूनिट (2–3 kW): ₹60,000–₹78,000।। 300 यूनिट (3 kW से ऊपर): ₹78,000+ ।।

3. ब्याज-मुक्त या कम ब्याज वाला ऋण - 3 kW तक के सिस्टम पर लगभग 7 फीसदी ब्याज पर कोलैटरल-फ्री लोन की सुविधा दी जा रही है।
4. अतिरिक्त आय - जरूरत से ज्यादा बिजली आप डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कमा सकते है।
5. पर्यावरणीय लाभ - CO₂ उत्सर्जन में 720 मिलियन टन तक की कमी का अनुमान है; साथ ही, 25 वर्षों में लगभग 1,000 बिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन ।
6. रोजगार सृजन - यह योजना विनिर्माण, सप्लाई चैन, स्थापना, रखरखाव जैसे क्षेत्रों में लगभग 17 लाख प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न कर रही है ।
7. सरकार की बचत - सरकार को पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने से वार्षिक ₹75,000 करोड़ की अनुमानित बचत होगी ।
8. ग्रामीण सशक्तिकरण: आदर्श सौर ग्राम - हर जिले में एक आदर्श सौर ग्राम स्थापित करने की योजना, जिसमें ₹1 करोड़ का वित्तीय समर्थन मिलेगा। 

हाल की स्थिति

अब तक 16.78 लाख घरों में सोलर पैनल सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। योजना ने राजस्थान में अच्छा असर दिखाया है।

आवेदन पात्रता और दस्तावेज़

पात्रता शर्तें - 

1. भारतीय नागरिक होना
2. ऐसी छत जहाँ सौर पैनल स्थापित किया जा सके
3. वैध और सक्रिय बिजली कनेक्शन
4. पहले किसी सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो 
दस्तावेज़ (आवश्यक)
1. पहचान पत्र (आधार / वोटर आईडी)
2. बिजली बिल
3. निवास प्रमाण
4. बैंक पासबुक या कैंसिल चेक
5. मोबाइल नंबर
6. आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
7. घर के मालिकाना हक का प्रमाणपत्र
8. पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड आदि 

आवेदन कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप

1. आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ: pmsuryaghar.gov.in 

2. “Apply for Rooftop Solar” लिंक पर क्लिक करें

3. पंजीकरण करें: मोबाइल नंबर से OTP वेरिफ़ाई करें।। राज्य, जिला, डिस्कॉम, कंज्यूमर नंबर, नाम, ईमेल आदि दर्ज करें।। बिजली बिल तथा छत की फोटो अपलोड करें

4. भेजे हुए फॉर्म की सत्यता के लिए डिस्कॉम द्वारा feasibility जांच की जाएगी


5. जब मंजूरी मिल जाए, पंजीकृत विक्रेता के साथ संधि करके सोलर पैनल इंस्टालेशन शुरू करें


6. इंस्टालेशन पूरा होने के बाद Commissioning certificate के लिए आवेदन करें; नेट-मीटर इंस्टॉल करें


7. बैंक विवरण और कैंसिल चेक अपलोड करें


8. 30 कार्यदिवसों में आपके बैंक खाते में सब्सिडी आ जाएगी 


Post a Comment

0 Comments