प्रीतम को थी शीघ्र उपचार की आवश्यकता, आरबीएसके ने करवाया दिल में छेद का नि:शुल्क ऑपरेशन
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम : जयपुर के प्रियंका हार्ट हॉस्पिटल में जरूरतमंद परिवार के 11 वर्षीय बच्चे का हुआ उपचार
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राज्य सरकार छोटे बच्चों का नि:शुल्क इलाज करवाकर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के जरिए सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मदरसों में छोटे बच्चों की स्क्रीनिंग (शारीरिक जांच) कर उन्हें जन्मजात बीमारियों से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में खण्ड नोहर के राजपुरिया गांव के 11 वर्षीय बच्चे का सफल ऑपरेशन जयपुर के प्रियंका हार्ट हॉस्पिटल में किया गया है। आपरेशन के बाद अब बच्चा बिलकुल स्वस्थ है और परिजनों के साथ स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहा है।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी के तहत आरबीएसके के तहत खण्ड नोहर के गांव राजपुरिया के रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार के 11 वर्षीय बच्चे प्रीतम के दिल में छेद का ऑपरेशन 20 फरवरी 2025 को किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि बचपन से ही प्रीतम के दिल में छेद था, जिसकी वजह से वह हमेशा बीमार रहता था, जिससे उसकी पढ़ाई भी सही प्रकार से नहीं हो पा रही थी। थोड़ा तेज चलने व खेलने पर ही उसे सांस चढऩे लगता था। इन सब कारणों की वजह से वह खाना भी ठीक प्रकार से नहीं खाता था। डॉ. शर्मा ने बताया कि खण्ड नोहर की आरबीएसके टीम ने राजपुरिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की स्क्रीनिंग की, तो वहां उन्होंने प्रीतम की भी जांच की। प्रीतम की चिकित्सकीय जांच में पता चला कि उसके दिल में छेद हैं, जिसकी वजह से उसकी सांस फूल जाती है और वह अक्सर बीमार ही रहता है। आरबीएसके टीम ने प्रीतम के पिता प्रेम कुमार से बात की और बच्चे की बीमार रहने की जानकारी दी। बच्चे के पिता ने भी बच्चे की अक्सर बीमार रहने की पुष्टि की। आरबीएसके टीम ने बताया कि बच्चे का इलाज आरबीएसके के तहत राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। परिजनों की मंजूरी के बाद 8 फरवरी 2025 को प्रीतम की इको एवं अन्य जांचें हनुमानगढ़ में करवाई गई एवं समस्त रिपोट्र्स जयपुर के प्रियंका हार्ट हॉस्पिटल में भिजवाई गई। ऑपरेशन की दिनांक मिलने के बाद को प्रीतम को जयपुर के प्रियंका हार्ट हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां 20 फरवरी को प्रीतम का आपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद 21 फरवरी को प्रीतम को डिस्चार्ज कर दिया गया। अपने गांव पहुंचने के बाद प्रीतम अब बिल्कुल स्वस्थ है। प्रीतम का आपरेशन करवाने में नोहर बीसीएमओ डॉ. प्रदीप कड़वासरा, डीईआईसी सुनील शर्मा, आरबीएसके टीम के डॉ. रूलीचंद बेनीवाल, फार्मासिस्ट मोहम्मद जमील एवं अन्य चिकित्साकर्मियों का सहयोग रहा। प्रीतम के पिता श्री प्रेमकुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रीतम का जन्म के बाद से ही वह अकसर बीमार रहता था और बाकी बच्चों की तरह खेल नहीं पाता था। दिल में छेद का महंगा आपरेशन करवाना उनके बस के बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि आपरेशन के बाद प्रीतम अब स्वस्थ है और शारीरिक रूप से भी बेहतर है। अब वह बाकी बच्चों की तरह खेलकूद रहा है और खाना भी ठीक प्रकार से खा रहा है। उन्होंने आरबीएसके के तहत प्रीतम का नि:शुल्क आपरेशन करवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला कलक्टर कानाराम, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद दिया है।
0 Comments