Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति व नगर परिषद का निरीक्षण, दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति एवं नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण

हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम ने मंगलवार को हनुमानगढ़ पंचायत समिति एवं नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं का अवलोकन करते हुए रिकॉर्ड को जांचा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हनुमानगढ़ पंचायत समिति में विशेष रूप से स्थापना, संपर्क एवं शिकायत, विधि सहित पंचायत शाखा का निरीक्षण किया। मनरेगा शाखा का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने एनएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति चैक करने सहित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 


हनुमानगढ़ नगर परिषद के निरीक्षण दौरान रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा फायर सिस्टम इनस्टॉल करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि निस्तारित पत्रावलियों के रिकॉर्ड को रिकॉर्ड रूम में रखवाया जाए। नामांतरण के निस्तारण की पेंडेंसी को शीघ्र दूर करने, निर्माण कार्य में कार्यदेश जारी होने के बावजूद शुरू नहीं हुए कार्यों को जल्द शुरू करवाते हुए पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।इस मौके पर हनुमानगढ़ नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव, हनुमानगढ़ विकास अधिकारी राजीव यादव, एडीओ रामेश्वर, अशोक शर्मा,  कमल सिंह शेखावत मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments