Barcking News

6/recent/ticker-posts

हनुमानगढ़ एसपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित

जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली को डीजीपी ने डिस्क अवार्ड से किया सम्मानित

हनुमानगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली जयपुर में आयोजित समारोह में डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित पुलिस अलंकरण समारोह में में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने एसपी अरशद अली को सम्मानित किया। इस दौरान डीजीपी ने कुल 64 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक और डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। डीजीपी डिस्क सम्मान 37 आईपीएस अधिकारियों को मिला। हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली को उनके जिले में आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय की थीम पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अवार्ड) डिस्क अवार्ड, पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय और विशेष उल्लेखनीय कार्य करने पर डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। डिस्क अवार्ड में एक विशेष प्रकार की डिस्क के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। जिले के पुलिस कप्तान एसपी अरशद अली ने गत वर्ष सितम्बर में कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। जनवरी में रेकॉर्ड संख्या में एनडीपीएस के मामले दर्ज कर तस्करों व सप्लायरों को धरपकड़ की। जनवरी में चलाए गए इस विशेष अभियान दौरान करीब 47 प्रकरण दर्ज कर 259.79 ग्राम चिट्टा तथा 188 किलो 566 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। साथ ही एक किलो 834 ग्राम अफीम, तीन किलो 100 ग्राम गांजा एवं 61000 रुपए नशा बिक्री की राशि जब्त की गई है। पुलिस ने 15 वांछित नशा तस्करों सहित कुल 70 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। चिह्नित नशा तस्करों को दबोचने के लिए शहर व जिले के चिह्नित क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाए हैं। डीजीपी  द्वारा डिस्क अवार्ड  बाद उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों की पहचान है, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है।





Post a Comment

0 Comments