जिले में पहले दिन 23152 परीक्षार्थियों ने दी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)
जिले में शांतिपूर्ण हुई परीक्षा, शुक्रवार को बारिश की संभावना के चलते परीक्षार्थियों को समय पर पहुंचने की सलाह
हनुमानगढ़। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) आज दो पारियों में आयोजित की गई। परीक्षा का प्रथम चरण प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय चरण दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित किया गया। जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रथम पारी में 12,138 अभ्यर्थियों में से 11,057 उपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति दर 91.09 फीसदी रही। वहीं, द्वितीय पारी में 12,850 अभ्यर्थियों में से 12,095 ने परीक्षा दी, जिससे उपस्थिति 94.12 फीसदी दर्ज की गई। एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए 5 एरिया ऑफिसर, 10 जोनल ऑफिसर, और 13 फ्लाइंग कम ओएमआर कोऑर्डिनेटर ने कड़ी निगरानी रखी। डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई, और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी गई। एडीएम ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी परीक्षाओं के दौरान संभावित बारिश की चेतावनी जारी की है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। विदित रहे कि शुक्रवार को रीट परीक्षा की अंतिम तृतीय पारी की परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें जिले में 12843 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा, उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर सकेगा।
0 Comments