बशीर गौशाला में नौ दिवसीय भगतमाल कथा 9 मार्च से शुरू
टिब्बी। गांव बशीर स्थित श्री कृष्ण गोशाला में 9 दिवस भगतमाल कथा (गौमहिमा) का 9 मार्च को शुभारम्भ किया जा रहा है। गोशाला प्रधान सहदेव खददा ने बताया कि कथा संत श्री आलोक गिरी जी महाराज के सानिध्य में होगी। कथा के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकली जाएगी। कलशयात्रा रविवार सुबह सवा दस बजे ठाकुर जी के मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल गौशाला तक जाएगी कथावाचक 9 मार्च से 17 मार्च तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक गौ महिमा का गुणगान करेंगे। 18 मार्च को हवन यज्ञ के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गौशाला अध्यक्ष सहदेव खद्दा ने बताया कि गौशाला परिसर में भगवान श्री कृष्ण जी के मन्दिर का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने और सभी गोसेवको ने इलाका निवासी धर्म प्रेमी सज्जनों को कथा में पधारने का आग्रह किया।
0 Comments