Barcking News

6/recent/ticker-posts

फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान में किसानों की बन रही यूनिक आईडी

फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान में किसानों को मिल रही डिजिटल पहचान

सोमवार को तलवाड़ा झील, सूरेवाला, शेरेकां, मेहरवाला, 4 केएसपी में तीन दिवसीय शिविर होगा शुरू


टिब्बी। फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत हर किसान को एक खास किसान आईडी दी जा रही है। इस अभियान के तहत सोमवार को तीन दिवसीय शिविर(3 से 5 मार्च तक) ब्लॉक की ग्राम पंचायत तलवाड़ा झील, सूरेवाला, शेरेकां, मेहरवाला, 4 केएसपी में शुरू होगा। शिविर प्रभारी तहसीलदार हरीश कुमार टाक ने बताया कि अब तक ब्लॉक की 20 पंचायतों में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत आयोजित शिविर में 8140 किसान अपना पंजीकरण करवा चुके है। खास बात ये है कि टिब्बी ब्लॉक 40.95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चुका है।  गौरतलब है कि ब्लॉक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19877 लाभार्थी किसान पंजीकृत है। शिविरों में शुक्रवार तक ब्लॉक के 8140 किसानों की फार्मर आईडी के लिए पंजीकृत हो चुके है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन-तीन दिन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  किसानों को डिजिटल पहचान देने और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जा रही है। किसानों द्वारा यह आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता है। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक सरल पहुंच के लिए यह आईडी आवश्यक होगी। इसमें पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना तथा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में भी सहूलियत मिलेगी। वही 6 से 8 मार्च को ग्राम पंचायत मिर्ज़ावाली मेर, साबुआना, मसीतांवाली तथा पीरकामड़िया में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान में कैंप आयोजित होगा। 

शिविरों में इन योजनाएं का भी मिल रहा लाभ

शिविरों में कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत शिविर में ग्राम पंचायत के बीमित सभी किसानों को पॉलिसी वितरण, फॉर्म पौंड योजना में आवेदन, उद्यानिकी विभाग को पीएम कुसुम योजना अंतर्गत आवेदन, जोधपुर विद्युत वितरण निगम को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अंतर्गत आवेदन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को टीबी स्क्रीनिंग, पीएमजेएवाई, व वंदना योजना अंतर्गत केवाईसी, आभा आईडी कार्ड जारी करने से संबंधित कार्य भी किए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को पेंशन सत्यापन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तथा शेष रहे लाभार्थियों को पट्टा वितरण, लीड बैंक मैनेजर को अटल पेंशन योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत आवेदन, श्रम विभाग को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राजस्व विभाग को आवश्यकता अनुसार राजकीय संस्थाओं को भूमि आवंटन के निर्देश दिए गए है।


Post a Comment

0 Comments