Barcking News

6/recent/ticker-posts

कॉल मर्जिंग स्कैम से सावधान, NPCI ने दी चेतावनी

फ्रॉड का नया पैटर्न.........

कॉल मर्ज कर फ्रॉड को देते है अंजाम

Call Merging Scam



कॉल कॉन्फ्रेंस में लेने से पहले सावधान

खुद को रिश्तेदार-दोस्त का परिचित बता रहे ठग, फिर कॉल मर्ज कर इस कॉल में वॉयस OTP आती है जिसे सुनकर ही ठगी को अंजाम दिया जाता है। कैसे कॉल मर्ज या कॉल कॉन्फ्रेंसिंग से ठगी होती है, कैसे इससे बचा जा सकता है, 

आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में

ठगी के इस नए तरीके की शुरुआत एक अनजान व्यक्ति के कॉल से होती है। कॉल कर खुद को आपके दोस्त या रिश्तेदार का परिचित बताता है। कुछ जरूरी काम को लेकर आपके दोस्त ने ही आपका नंबर दिया है। किसी इवेंट में बुलाने, पैसे कमाने, किसी तरह का लालच या कुछ परेशानी बताकर झांसे में लेता है। फोन पर बात के दौरान ही आपको दूसरे नंबर से कॉल वेटिंग दिखाएगा। इसी दौरान ठग कहता है कि, आपका दोस्त ही दूसरे नंबर से आपको कॉल कर रहा है। इस कॉल को मर्ज कर लो साथ में तीनों बात कर लेंगे। ये कॉल.....दोस्त का नहीं बल्कि वॉइस ओटीपी कॉल होता है, कॉल कॉन्फ्रेंसिंग होते ही ठग ओटीपी सुन लेता है। ओटीपी से वह सिस्टम से लेन-देन पूरा कर लेते हैं और पीड़ित के खाते से रकम खाली हो जाती है।

कॉल मर्ज स्कैम से कैसे बचें?

किसी भी अनजान नंबर से बात करते समय दूसरी कॉल मर्ज ना करें। किसी से फोन पर बात करने के दौरान कोई अनजान कॉल आए तो भी पहली कॉल कट कर ही उठाएं। अगर अनजान व्यक्ति खुद को आपके दोस्त का परिचित बताता है तो पहले दोस्त से क्रॉस चेक कर पुष्टि कर लें। अगर आपको कॉल के जरिए किसी ऐसे लेनदेन के लिए ओटीपी मिला है जिसे आपने शुरू ही नहीं किया तो तुरंत 1930 पर इसकी सूचना दें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

NPCI ने भी किया है अलर्ट

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के यूपीआई ने भी इस नए तरीके के ठगी के शिकार होने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चेतावनी दी है कि साइबर ठग आपको ओटीपी बताने के लिए कॉल मर्जिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके झांसे में न आएं! सतर्क रहें और अपने पैसे की सुरक्षा करें।"






Post a Comment

0 Comments