जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
हनुमानगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के 85 फीसदी घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल से सप्लाई हो रहा पेयजल
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्कूलों, आंगनवाड़ियों और स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल कनेक्शन कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किए जाए। साथ ही, पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्रों में टूटी सड़कों की मरम्मत भी 31 मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त, बकाया 'हर घर जल' प्रमाणपत्र जल्द से जल्द प्राप्त करने पर बल दिया गया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंद पड़ी और प्रगतिरत जल योजनाओं को शीघ्र पुनः प्रारंभ कर समय पर पूर्ण किया जाए। साथ ही, किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत कुल 429 जल योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिनमें से 428 योजनाओं के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। अब तक जिले के 249,263 घरों में नल से जल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिससे हनुमानगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के 85 फीसदी घरों में पेयजल उपलब्ध हो चुका है। राज्य में जिला चौथे स्थान पर है। शेष घरों में भी जल्द से जल्द पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है। बैठक के अंत में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को शीघ्रता से पूरा करने और जिले के प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता मनिन्द्र गोदारा, हनुमानगढ़ खंड के अधिशासी अभियंता हेमन्त सोनी, भादरा खंड के अधिशासी अभियंता प्रकाश चौधरी, सहायक अभियंता अरूणदीप सिंह, उपदेश अग्रवाल सहित अन्य सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
0 Comments