जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित, शिक्षा योजनाओं की समीक्षा
मानस नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विद्यालयों में बाल संसद
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, नशा मुक्ति अभियान और खेल गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने "शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम" के तहत स्क्रीनिंग के बाद रेफर किए गए विद्यार्थियों के समय पर उपचार को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुष्मान आरोग्य शिविरों के माध्यम से 55 विद्यार्थियों को शल्य चिकित्सा हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय कर इन विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।बैठक में विद्यालयों में नल कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को लंबित नल कनेक्शनों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही, मरम्मत योग्य विद्यालयों और चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।
नशा मुक्ति और खेल गतिविधियों पर जोर
बैठक में जिले के विद्यालयों में चल रही "मानस नशा मुक्ति गतिविधियों" और खेल प्रतियोगिताओं की प्रगति पर चर्चा हुई। सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि 29 मार्च को सभी स्कूलों में बाल संसद का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त, मानस अभियान के तहत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक "ई-शपथ" दिलाने के निर्देश भी दिए।अ
अपार आईडी" प्रगति में सुधार के निर्देश
बैठक में "अपार आईडी जनरेशन" की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने चिंता जताई। उन्होंने राजकीय और निजी विद्यालयों को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिले की कुल प्रगति 70.50 फीसदी है, जिसमें राजकीय विद्यालयों की प्रगति 85 फीसदी से अधिक और निजी विद्यालयों की प्रगति 58 फीसदी दर्ज की गई है। कलेक्टर ने कम प्रगति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी करने और सभी सीबीईओ को स्कूलों की बैठक बुलाकर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
ज्ञान संकल्प पोर्टल से भामाशाहों का सहयोग
सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि जनवरी माह में जिले के 1131 राजकीय विद्यालयों को ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से भामाशाहों से 7.63 लाख रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत विद्यालयों को इस पहल में शामिल करने के निर्देश दिए। 3 मार्च की रिपोर्ट के आधार पर हनुमानगढ़ जिला फरवरी माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा। बैठक में सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीईओ हंसराज जाजेवाल, श्रीमती सीमा भल्ला सहित सभी सीबीईओ उपस्थित रहे।
0 Comments