Barcking News

6/recent/ticker-posts

मिट्टी कामगारों के स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

नवोन्मेषी से बनाएं माटी कला में अपनी पहचान: प्रहलाद राय टाक

रावतसर में जिला स्तरीय नवोन्मेषी कार्यक्रम
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ने वितरित की इलेक्ट्रिक चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनें

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत श्रीयादे माटी कला बोर्ड माटी कामगारों को स्वरोजगार एवं स्वावलंबन से जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है। इसी सिलसिले में जिले के चयनित लोगों को प्रशिक्षण के उपरांत मंगलवार को मिट्टी गूंथने की मशीनों व विधुत चालित चाक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीयादे माटी कला बोर्ड के तत्वावधान में रावतसर के लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान में किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के चेयरमैन प्रहलाद राय टाक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और 18 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रहलाद राय टाक ने कहा कि आज के समय में सिर्फ स्वरोजगार के उद्देश्य से ही कार्य नहीं करना चाहिए, बल्कि अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का प्रयास भी करना चाहिए। उन्होंने माटी कला को एक संपूर्ण कला बताते हुए कहा कि व्यक्ति अपनी मेहनत और लगन से न केवल स्वरोजगार प्राप्त कर सकता है, बल्कि अपने हुनर के जरिए समाज में मान-सम्मान भी हासिल कर सकता है।

टाक ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार ने कुटीर एवं ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी कामगारों के स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब यह प्रशिक्षित कारीगरों पर निर्भर करता है कि वे माटी कला में "नवोन्मेषी" के साथ अपनी पहचान किस प्रकार स्थापित करते हैं। इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन बागोरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी, नगर पालिका वाइस चेयरमैन हेमंत पचार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने माटी कला उद्योग को बढ़ावा देने और इसे एक सशक्त ग्रामीण व्यवसाय बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।



Post a Comment

0 Comments