आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन
हनुमानगढ़। भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए एवं श्रीमान जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ के आदेशानुसार रविवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य हनुमानगढ़, सिविल डिफेंस टीम, आपदा प्रबंधन टीम एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों का प्रबंधन एवं नियोजन आदि के बारे में बताया। आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों द्वारा क्या-क्या और कैसे-कैसे किया जाना है इस दौरान विभिन्न प्रदर्शनों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की स्ट्रैचर्स का निर्माण एवं सीपीआर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव ने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त जनों से प्राप्त प्रशिक्षण को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।श्री यासीन खान अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वार्ड नंबर 2 नई खूंजा द्वारा उक्त प्रशिक्षण की वर्तमान उपादेयता तथा सुनागरिक कर्तव्यों को बताकर प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षण में श्री सीताराम वर्मा प्रधानाचार्य राउमावि डब्बरवाला खुजा, संकुल अधीन समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान, विभिन्न वार्डों के स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
0 Comments