Barcking News

6/recent/ticker-posts

माय भारत राष्ट्रव्यापी अभियान

जिले के युवाओं से सिविल डिफेंस स्वयंसेवक नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित

माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण, युवाओं से आगे आने की अपील

हनुमानगढ़। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख पहल माय भारत के तहत युवाओं से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक (सिविल डिफेंस वॉलंटियर) के रूप में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पहल देशभर में आपदा प्रबंधन एवं संकट की घड़ी में युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने की दृष्टि से शुरू की गई है। माय भारत का यह राष्ट्रव्यापी अभियान आपातकालीन स्थितियों, प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं एवं अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों में प्रशासन को सहयोग देने के लिए एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी एवं समर्पित युवा बल तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को बचाव एवं राहत कार्यों, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, सार्वजनिक सुरक्षा एवं पुनर्वास गतिविधियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए समुदाय आधारित तंत्र की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया अत्यंत सरल है। इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल https://mybharat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह पहल युवाओं में नागरिक उत्तरदायित्व, अनुशासन एवं जीवन रक्षक व्यावहारिक कौशल विकसित करने का भी एक सशक्त माध्यम है। शेखावत ने सभी मौजूदा माय भारत स्वयंसेवकों सहित अन्य नए युवाओं से भी इस पहल में भाग लेने का आह्वान किया है। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

---

Post a Comment

0 Comments