लेडी विद लैंप व नर्सिंग जन्मदात्री थी फ्लोरेंस नाइटिंगेल
टिब्बी सीएचसी के नर्सिंग स्टाफ ने अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद
हनुमानगढ़। जिले के टिब्बी तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ सदस्यों द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन को अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर सीएचसी प्रभारी डॉ मांगी लाल छींपा, नर्सिंग ऑफिसर सतिंदरजीत कौर, रमिंदर कौर ने केक काटा। नर्सिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस बचपन से ही दूसरों की सेवा करने में अग्रसर रहती थी। फ्लोरेंस ने नर्स के रूप में काम करने का फैसला लिया लेकिन परिवार इस बात का हमेशा ही विरोध करता रहा । सन 1850 में फ्लोरेंस ने कैसरवर्थ डेकोन्स इंस्टीट्यूट में नर्स का प्रशिक्षण पूरा किया । 1854 में क्रीमियन युद्ध के दौरान फ्लोरेंस को अक्सर नाइट में लैंप के साथ घायल सैनिकों की सेवा करते हुए देखा गया तब इन्हें लेडी विद लैंप की उपाधि दी गई । फ्लोरेंस ने लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में पहला नर्सिंग स्कूल स्थापित किया जिसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल ऑफ नर्सिंग का नाम दिया। फ्लोरेंस को नर्सिंग की जन्मदात्री माना गया है । इस मौके पर डॉ राजपाल सुथार, डॉ रितिका पारीक, नर्सिंग ऑफिसर महेंद्र गोदारा, जूनियर अकाउंटेंट शिवानी, गोविंद, ईश्वर, सुशील सोलडा, जरनैल सिंह, दीपक सुथार, चरणजीत सिंह, रवि डीडीसी हेल्पर, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments