Barcking News

6/recent/ticker-posts

शिक्षण संस्थानों में अवकाश के आदेश को जिला कलेक्टर ने किया निरस्त

सुरक्षा की दृष्टि से शिक्षण संस्थानों में अवकाश के आदेश को किया प्रत्याहारित

जिले में अब मंगलवार से शिक्षण गतिविधियां पूर्व की भांति होंगी संचालित



हनुमानगढ़। भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर जिले में शिक्षण संस्थानों में घोषित अवकाश को अब जिला प्रशासन ने वापस ले लिया है। हालात सामान्य होने के चलते जिला कलेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक श्री काना राम ने पूर्व में जारी अवकाश आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम दोनहजार पांच  की धारा तीस के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए, दस मई दो हजार पच्चीस को जिला प्रशासन ने जिले की सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय शिक्षण संस्थाओं, प्रशिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ियों, मदरसों और कोचिंग संस्थानों में 11 मई से आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित किया था। अब वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा के उपरांत उक्त आदेश को वापिस ले लिया गया है। इस प्रकार अब जिले की समस्त शिक्षण गतिविधियां पूर्ववत संचालित की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments