विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर लाइसेंस कैंप का आयोजन, 38 खाद्य व्यापारियों के किए रजिस्ट्रेशन
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'निरामय राजस्थान' की निरंतरता के चलते 'विशेष साप्ताहिक नमूनीकरण/निरीक्षण अभियान' के तहत जिले में निरीक्षण एवं जनजागरुकता अभियान निरंतर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर हनुमानगढ़ टाउन को सब्जी मंडी के नजदीक एमएफटीएल वाहन द्वारा रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य में संचालित 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' अभियान के तहत आमजन को सुरक्षित एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में 7 जून 2025 को प्रात: 10 से 4 बजे तक हनुमानगढ़ टाउन में पुलिस थाना के पास सब्जी मंडी में एमएफटीएल वाहन द्वारा रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में एफएसओ सुदेश कुमार, एफएसओ रफीक मोहम्मद, धर्मवीर बैरवा, हीरावल्लभ, तौफीक खान एवं एमएफटीएल वाहन के टैक्नीशियन शामिल रहे। शिविर में हनुमानगढ़ जंक्शन एवं टाउन के खाद्य कारोबारी अपना रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस बनवाया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों ने नवीन दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। शिविर में 38 खाद्य व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन किए।
إرسال تعليق