Barcking News

6/recent/ticker-posts

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित

मतदाता पुनरीक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित

बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, प्रशिक्षकों ने दी कार्यप्रणाली की जानकारी


हनुमानगढ़। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देशों की पालना में  कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जयपुर मुख्यालय से प्रशिक्षित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को अभियान की समस्त प्रक्रियाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस दौरान गणना फॉर्म भरवाने, नई प्रविष्टि, विलोपन एवं सुधार कार्यों को सही तरीके से पूर्ण करना प्राथमिकता होगी।

प्रशिक्षण में बीएलओ के कर्तव्य, पुनरीक्षण की समयसीमा, वोटर लिस्ट में सुधार की प्रक्रिया, डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान एवं ईआरओ नेट पोर्टल के माध्यम से डाटा एंट्री के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स आगे चलकर अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ एवं सुपरवाइज़र्स को प्रशिक्षण देंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एईआरओ हनुमानगढ़ श्रीमती ममता लहुआ, संगरिया से श्री पूर्णमल, नोहर से श्री राम सिंह मीणा, भादरा से श्री ताराचंद, तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से श्रीमती ईना गिल्होत्रा, श्री पवन कुमार वर्मा, श्री रवि सैनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments