राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों से लेकर मानसून में प्रबंधन तक हुई समीक्षा
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आरओ मीटिंग आयोजित
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री उम्मेदीलाल मीना, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
बैठक में लाईट्स पोर्टल पर लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट किया जाए। अवमानना प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर राज्यहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सभी उपखंड अधिकारियों को प्रत्येक 7 दिवस में प्रकरणों की समीक्षा करने को कहा गया।
डॉ. यादव ने निर्वाचन विभाग के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर जरूरी निर्देश दिए। मानसून को ध्यान में रखते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों की सूची तैयार कर स्थानीय स्तर पर विशेष तैयारी के लिए भी कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया के माध्यम से जन-सावधानी की अपील जारी की जाए।
जिला कलक्टर ने धारा 53 व 251 काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत रास्तों से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नामांतरण प्रकरणों को 20 दिन से कम समय में निस्तारित करने और प्राथमिक डिक्री के 60 दिन से अधिक लंबित प्रस्तावों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक उपखंड अधिकारी को एक पालना गृह सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के फार्मर आईडी शीघ्र बनवाने और यह प्रक्रिया सीएचसी व ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी संभव बनाए जाने की बात कही गई।
सम्पर्क पोर्टल व आपदा प्रबंधन की समीक्षा
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के औसत निस्तारण समय को कम करने और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। घग्घर नदी में पानी की संभावित आवक को देखते हुए मौके का पूर्व निरीक्षण, जलभराव क्षेत्रों की पहचान, एन्टी-लार्वा गतिविधियां, औषधि छिड़काव, तथा आरएमआरएस की नियमित बैठकें सुनिश्चित करने को कहा गया। राज्य सरकार की योजनाओं एवं शिविरों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों व भामाशाहों को 15 अगस्त पर सम्मानित करने के निर्देश भी जिला कलक्टर ने दिए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूरा करने के निर्देश देते हुए डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रशासनिक कार्यवाही में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Comments