जन सुरक्षा शिविरों में उमड़ रहा जनसैलाब, 3929 से अधिक लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित
133 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित, 30 सितंबर तक चलेंगे सेचुरेशन कैंप
हनुमानगढ़। भारत सरकार की जन सुरक्षा योजना के तहत 30 सितंबर 2025 तक चलाए जा रहे सेचुरेशन कैंप में जिले में अब तक 133 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 3929 नागरिकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया है। यह शिविर सामाजिक सुरक्षा को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम पहल साबित हो रहे हैं। जन सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 776 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, 1724 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 1027 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, और 402 को अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया गए है। इन योजनाओं का मकसद देश के हर नागरिक को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना है।
क्या-क्या लाभ दे रही हैं ये योजनाएं?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने पर जमा राशि पर ब्याज, दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट सुविधा और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत केवल 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता होने पर 1 से 2 लाख रुपए तक का कवर देता है। यह योजना 18 से 70 वर्ष तक के बैंक खाताधारकों के लिए है। अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते हैं और 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें तय पेंशन मिलती है।
जरूरी दस्तावेज क्या लाए ?
इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। अगर आधार नहीं है, तो वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी मान्य होंगे। एलडीएम ने बताया कि जन सुरक्षा शिविरों का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। जनप्रतिनिधियों, बैंक अधिकारियों और ग्राम स्तरीय कर्मियों की सहभागिता से इन शिविरों को सफल बनाया जा रहा है। आगे आने वाले दिनों में जिले की शेष ग्राम पंचायतों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
0 Comments