खाराखेड़ा शिविर में आमजन बने टीबी मुक्त भारत के 'निक्षय मित्र'
16 विभागों ने दी सेवाए, मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान हुआ लाभान्वित
टिब्बी(हनुमानगढ़)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत खाराखेड़ा में आयोजित जनकल्याण शिविर ग्रामीणों के लिए राहत का ठिकाना बना। "जन रो हक, जन रे द्वार" और "अंत्योदय" के संकल्प को साकार करते हुए शिविर में 16 विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवा दी।शिविर की खास बात रही कि टीबी मुक्त भारत अभियान में आमजन की भागीदारी भी देखने को मिली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सीएचसी सुरेवाला की प्रेरणा से ग्रामीणों ने निक्षय मित्र बनकर आगे आते हुए 3 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश की।
कृषि विभाग की ओर से किसान भूपचंद पुत्र श्री जगमाल (चक 1 सीडीआर) को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया। भूपचंद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वह मिट्टी की गुणवत्ता को समझकर सही उर्वरकों का चयन कर सकेंगे और इससे फसल की पैदावार व गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने सरकार और कृषि विभाग का आभार जताया। शिविर के सफल संचालन में शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, सहायक कृषि अधिकारी जेपी सहारण सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस शिविर को “गांव के द्वार पर समाधान” की संज्ञा दी और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments