Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला सलाहकार समिति की बैठक

जिला सलाहकार समिति की बैठक, कमजोर वर्गों को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश

बैंकों की 91.56 फीसदी ऋण लक्ष्य उपलब्धि पर संतोष, लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर जोर

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री दशानंद काकोडिया, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अखिलेश तिवारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बलविंद्र सिंह, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री वैभव अरोड़ा, श्री दयाराम जाखड़ सहित समस्त बैंक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 14948 करोड़ रुपये के वार्षिक साख योजना लक्ष्य के सापेक्ष दूसरी तिमाही तक 91.5 फीसदी ऋण वितरण की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि गरीब, कमजोर, अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला वर्ग को प्राथमिकता देते हुए पात्रता अनुसार अधिकाधिक ऋण उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र एवं न्यायसंगत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।डॉ. यादव ने कहा कि जिन बैंकों का प्रदर्शन अच्छा है उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा, वहीं लक्ष्य से पीछे रहने वाले बैंकों की त्रैमासिक समीक्षा की जाएगी। साथ ही, बैंकों से अपेक्षा की गई कि वे सभी निरस्त आवेदनों की सूचना संबंधित विभागों को समय पर भेजें एवं 15 दिनों के भीतर लंबित शिकायतों का निपटारा करें। बैठक में आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक श्री तिवारी ने बीसी मॉडल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों, केवाईसी प्रक्रिया और एसएचजी क्रेडिट लिंकेज पर विस्तृत चर्चा करते हुए बैंकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने ऋण माफी से जुड़ी भ्रांतियों के प्रति सतर्क रहने की भी सलाह दी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री काकोड़िया ने कृषि निवेश ऋण, एग्री क्लिनिक, एग्री बिजनेस सेंटर, खाद्य प्रसंस्करण, एआईएफ जैसी योजनाओं के तहत ऋण प्रवाह बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि न्यू एएमआई योजना की निधि पूर्णतः उपयोग हो जाने के कारण अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है। एआईएफ में स्वीकृत ऋणों के अनुदान क्लेम समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। आगामी वर्ष 2026-27 के प्री पीएलपी की तैयारियों पर भी चर्चा हुई एवं सभी बैंकों से प्राथमिकता क्षेत्रों के सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक के अंत में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बलविंद्र सिंह ने सभी विभागों एवं बैंकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जिले की समग्र बैंकिंग प्रगति में सामूहिक सहभागिता की सराहना की।



Post a Comment

0 Comments