‘मीडिऐशन फॉर द नेशन‘ के तहत जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया बैठक का आयोजन
हनुमानगढ़। सर्वाेच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी, सुप्रीम कोर्ट) के सहयोग से माननीय उच्च न्यायालयों, जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, राज्य स्तरीय न्यायाधिकरणों और आयोगों के साथ-साथ अन्य अर्ध-न्यायिक मंचों में लंबित मामलों के लिए 90 दिनों का व्यापक मध्यस्थता अभियान ‘मीडियेशन फॉर द नेशन‘ अभियान का प्रारम्भ किया गया है जिसके सफल संचालन हेतु श्री तनवीर चौधरी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में श्री दीपक कुमार, विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो प्रकरण, श्री पृथ्वी पाल सिंह, विशिष्ट न्यायाधीश, एनडीपीएस प्रकरण, श्री अशोक कुमार टाक, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, डॉ. सरिता स्वामी, विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी प्रकरण, श्री दीपक पाराशर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 01, श्रीमति सुनिता बेड़ा सज्जन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रवि प्रकाश बाकोलिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अविनाश चांगल, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, सुश्री मीनाक्षी अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, एवं सुश्री सीमा गोयल अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
श्री तनवीर चौधरी जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा उक्त अभियान में दिये गये निर्देशानुसार उपस्थित अधिकारीगण को उनके न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से मध्यस्थता हेतु उपयुक्त प्रकरणों को चिन्हित करते हुए चिन्हित प्रकरणों के पक्षकारान को मध्यस्थता केन्द्र में निर्धारित दिनांक को उपस्थित रहने हेतु नोटिस जारी कर मध्यस्थता केन्द्र में रेफर करते हुए अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
__
0 Comments