Barcking News

6/recent/ticker-posts

जन रो हक, जन रे द्वार शिविर के सफलता की कहानी

नोहर ब्लॉक के ग्राम ननाऊ में जनकल्याण शिविर में वर्षों पुराना भूमि विवाद सुलझा, संयुक्त खाते का हुआ विभाजन


हनुमानगढ़/नोहर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम ननाऊ में आयोजित प्रशासनिक शिविर किसानों के लिए राहत लेकर आया। वर्षों से लंबित भूमि विवाद को राजस्व विभाग की मौके पर ही त्वरित कार्रवाई द्वारा हल कर संयुक्त खातों का खाला विभाजन किया गया, जिससे ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

ग्राम निवासी नोपाराम, बालाराम व महावीर पुत्र नानूराम जाति जाट ने शिविर में उपस्थित होकर बताया कि उनकी कृषि भूमि पटवार मण्डल ननाऊ के अंतर्गत संयुक्त खाते में दर्ज है। व्यक्तिगत उपयोग में आ रही कठिनाई और वर्षों से चल रहे विवाद के कारण परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उनकी इस समस्या पर शिविर के दौरान ही राजस्व टीम ने तत्परता दिखाते हुए सीमा चिन्हांकन किया और खाता विभाजन की प्रक्रिया पूर्ण की।

राजस्व विभाग की त्वरित व समाधानकारी कार्यवाही से किसानों ने राहत महसूस की और राजस्थान सरकार, उपखंड प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण स्तर पर न्याय सुलभ, पारदर्शी और त्वरित समाधान मिल रहा है, जो शासन में आमजन की भागीदारी और विश्वास को मजबूत कर रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम श्री पंकज गढ़वाल, तहसीलदार श्री बजरंग लाल, गिरदावर श्री रामलाल, पटवारी श्री नरेश कुमार व श्री कृष्ण कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों की नियमितता की माँग भी की।

___

Post a Comment

0 Comments