Barcking News

6/recent/ticker-posts

किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि संबंधित बताई तकनीकी जानकारी

कृषि विज्ञान केंद्र नोहर में ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन

वैज्ञानिक खेती का संदेश लेकर जुटे प्रगतिशील किसान, खरीफ फसलों पर मिली तकनीकी जानकारी

हनुमानगढ़। आत्मा परियोजना  के तहत शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र नोहर में पंचायत समिति स्तरीय खरीफ फसल पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नोहर क्षेत्र के 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि अधिकारी श्री राकेश भुवाल और सहायक कृषि अधिकारी श्री सत्यनारायण के संयोजन में किसानों को खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों—बीटी कपास, ग्वार, मूंग, मोठ व मूंगफली—में वैज्ञानिक तरीकों से अधिक उत्पादन के गुर सिखाए गए।

गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश काटवा ने मिट्टी की जांच, उर्वरकों के संतुलित उपयोग, सिंचाई प्रबंधन और सॉयल हेल्थ कार्ड की सिफारिशों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. अशोक चौधरी ने कीट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों को किसानों के सामने रखा। पशुपालन अधिकारी डॉ. विक्रमजीत ने पशु आहार व देखभाल की जानकारी दी, वहीं उद्यानिकी उपनिदेशक डॉ. रमेश बराला व विषय विशेषज्ञ श्रीमती गुलाब चौधरी ने बागवानी फसलों और सब्जी उत्पादन को लेकर संवाद किया। आत्मा परियोजना उप निदेशक श्री करणजीत सिंह ने किसानों को प्रशिक्षण, भ्रमण, किसान मेले और पुरस्कार योजनाओं से जुड़ने की सलाह दी।

गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि डॉ. सुभाष चंद्र डूडी ने किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज व दवाएं पक्के बिल के साथ लेने, प्राकृतिक खेती अपनाने व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अपने खेत और घर में पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने मानस अभियान के तहत क्षेत्र को नशामुक्त रखने और किसानों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। गोष्ठी में भाग लेने वाले किसानों से आग्रह किया गया कि वे यहां सीखी गई तकनीकों को अपने गांव में अन्य किसानों से साझा करें।



_____

Post a Comment

0 Comments