Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने पीएमश्री विद्यालय का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने किया भादरा के पीएमश्री विद्यालय, उपजिला अस्पताल और नगरपालिका क्षेत्र का निरीक्षण



हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शुक्रवार को भादरा क्षेत्र का व्यापक दौरा करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी स्वच्छता से जुड़े व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उप जिला अस्पताल, गांधी पार्क सहित नगर पालिका क्षेत्र के जलभराव स्थलों का निरीक्षण किया। सुबह-सुबह विद्यालय पहुंचकर उन्होंने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, शिक्षा व खेलों में भागीदारी जैसे विषयों पर प्रेरणादायक संदेश दिए। उन्होंने विद्यालय की पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कक्षा कक्ष और खेल सामग्री का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को समयबद्ध उपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश दिए। बच्चों से संवाद करते हुए उनका फीडबैक भी लिया गया।



इसके बाद कलेक्टर डॉ. यादव ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वार्ड, लेबर रूम, लैब, दवा वितरण प्रणाली व एकल खिड़की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने दीवारों पर अनाधिकृत पोस्टर-होर्डिंग हटाने के भी निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली।


शहरी व्यवस्थाओं के अंतर्गत डॉ. यादव ने जलभराव से प्रभावित वार्ड 22 डूम सागर व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निकासी को सुचारू करने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा गांधी पार्क में प्रकाश व्यवस्था, टॉयलेट निर्माण और दीवारों पर पेंटिंग के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री कल्पित शिवराण, तहसीलदार श्री धर्मेंद्र जांदू, ईओ श्री पवन चौधरी, बीडीओ, चिकित्सक डॉ. संदीप पूनिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

____

Post a Comment

0 Comments