Barcking News

6/recent/ticker-posts

शहर चलो अभियान 15 सितंबर से व गांव चलो अभियान 18 सितंबर से होंगे शुरू

अंत्योदय की संकल्पना को साकार करेगा गांव और शहर चलो अभियान

गरीब-जरूरतमंद को मिलेगी अधिक राहत, 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा शहर चलो अभियान, 18 सितंबर से गांव चलो अभियान

हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो, 18 सितंबर से गांव चलो अभियान संचालित किया जाएगा। यह अभियान अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। सोमवार को जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और कहा कि अभियान के सफल संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना के अंतर्गत काम किया जाए, ताकि शहरी निकायों और गांवों में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो और सेवाओं को नई गति मिल सके।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान से पूर्व 13 सितम्बर तक प्री-कैम्प आयोजित किए जाए। इन प्री-कैम्प के दौरान अधिकारी वार्ड स्तर पर जाकर पार्षदों से और गांव स्तर पर सरपंच से चर्चा कर समस्याओं का चिन्हीकरण करेंगे, जिससे मुख्य कैम्प के दौरान आमजन को सुगम और त्वरित राहत मिल सके।

जनोपयोगी कार्यों को मिलेगी प्राथमिकता

जिला कलेक्टर ने कहा कि अभियान के अंतर्गत शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार, नई स्ट्रीट लाइट्स, आवारा पशुओं की रोकथाम, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करना, सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव व सौंदर्यकरण, सड़कों की मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। इसके अलावा पीएम स्वनिधि ऋण वितरण, पीएम सूर्यघर योजना के आवेदन प्राप्त करने और सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी व विद्यालयों की मरम्मत के कार्य भी विशेष रूप से किए जाएंगे।

ग्रामीण विकास पर भी रहेगा जोर

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सुनियोजित विकास को गति देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल, सड़क और सीवरेज जैसी आधारभूत सुविधाओं को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप सुदृढ़ किया जाएगा।

बैठक में एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एसडीएम श्री मांगीलाल सुथार, नगरपरिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। 




Post a Comment

0 Comments