Barcking News

6/recent/ticker-posts

राज्य पुरस्कृत प्रधानाचार्य विनोद पूनियां का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत

शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक सम्मान 2025 से नवाजे गए विनोद पूनियां के भव्य स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन 

स्कूल के तारे सोहनलाल भांभू व सितारे विनोद पूनिया द्वारा विद्यालय में योगदान को सराहा

हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी तहसील के गांव पीरकामड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पूनियां को शिक्षक दिवस पर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। उनके स्वागत के लिए विद्यालय परिसर में शनिवार को स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जब वे विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही खड़े भामाशाहों ने भव्य स्वागत किया। वही विद्यालय परिसर में स्वागत के लिए पंक्तिबद्ध विद्यार्थियो में वेलकम क्लेपिंग कर स्वागत में चार चांद लगा दिए। पूनिया ने सभी आगंतुकों का अभिवादन स्वीकार किया। स्वागत कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ अतिथिगणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस पश्चात विद्यालय स्टाफ सदस्यों, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने आन बान और शान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। अतिथिगणों ने भी पूनिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि लगातार दो वर्षों में दो शिक्षकों का सम्मान होना गौरव की बात है, ये पूरे गांव का सम्मान है। जिस गांव व विद्यालय के दो शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित हुए है वह गांव के लोगों व स्टाफ सदस्यों की टीम के समर्पण व शिक्षा के प्रति जागरूकता वो सकारात्मक सोच को दर्शाता है। गांव ने जो जिले व राज्य में सामुदायिक सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत किया है वह बेमिसाल है। ये उदाहरण अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहा है। यहां की युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल है। उनके पूर्वजों द्वारा विद्यालय नवनिर्माण के लिए किया गया कार्य उनकी आने वाली कई पीढ़ियों को गौरवान्वित करेगा। 

कार्यक्रम की खास बात ये भी रही की राज्य शिक्षक सम्मान लेकर आए बेटे के स्वागत कार्यक्रम में मां सहित परिवारजन भी बने साक्षी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान लेकर आए प्रधानाचार्य विनोद पूनिया की कर्मस्थली पर स्वागत कार्यक्रम में उनकी बुजुर्ग मां शरबती देवी ने भी परिवारजनों के साथ शिरकत की और पूनिया ने कहा कि मनुष्य के जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखता है वह है संस्कार, मेरे जीवन में संस्कार जो मुझे मेरे माता पिता से मिले है वे मेरे लिए अमूल्य है जो मुझे गति प्रदान करते है। हर समय मेरा मार्गदर्शन करते है। माता पिता ने ही मुझे शिक्षा का महत्व बताया। पूनिया की मां जब स्वागत कार्यक्रम के मंच पर आई तो बेटा भी नतमस्तक होकर पर छुए और मां  का आशीर्वाद लिया। उस समय मां के भी आंखों में भी खुशी के आंसू झलक आए। 


स्वागत कार्यक्रम में डीईओ माध्यमिक जितेंद्र बठला, डीईओ प्रारंभिक  चानणमल भार्गव, रिटायर्ड पूर्व सीबीईओ दुलीचन्द शर्मा, सीबीईओ राजेश कुमार अरोड़ा, एडीईओ अजय भार्गव, रणवीर सहू,पूर्व एडीईओ जगजीत सिंह बराड़, एसीबीईओ रोहिताश चुघ, प्रधानाचार्य जगदीश भाटी, हृदयपाल सिंह, काशीराम गोदारा, आशु कुमार, शिव कुमार बिश्नोई, सुभाष सीवर, आरपी आत्माराम, सरपंच कलावती चाहर, भामाशाह कृष्ण चाहर, रघुनाथ सिंह चाहर, अंगद चाहर, सुरेश चाहर, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष टेक सिंह, नरोत्तम सिंह, हरभजन सिंह, ग्राम शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, भीम सहारण, बलवीर गोदारा, विजय सिंह राठौड़, विजय सिंह बेनीवाल, भूप सहारण, रविन्द्र चाहर, अजीत बेनीवाल, लेखराज ग्रोवर, समाजसेवी रोहिताश चाहर आदि अनेक गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। 



Post a Comment

0 Comments