Barcking News

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण - 2026

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में गणना चरण: 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 आयोजन

अब भरें अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन

प्रत्येक मतदाता स्वयं ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकता/सकती है।

मतदाता का मोबाइल नंबर EPIC (वोटर कार्ड) से लिंक होना आवश्यक है।

मोबाइल लिंक न होने पर Form-8 भरकर तुरंत लिंक करें।

मतदाता का नाम मतदाता सूची / EPIC-2025 / आधार कार्ड — तीनों पर समान होना चाहिए।

ऑनलाइन फॉर्म भरने वालों को BLO द्वारा दिए गए गणना प्रपत्र को दोबारा भरने की आवश्यकता नहीं है।

विगत SIR की मतदाता सूची में अपना विवरण देखें:

🌐 https://voters.eci.gov.in

📝 गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरें

🌐 https://voters.eci.gov.in

प्रिय जागरूक मतदाता,

यदि आपका नाम मतदाता सूची एवं आधार कार्ड में एक समान है, तो https://voters.eci.gov.in/login पर गणना प्रपत्र स्वयं online जमा करवा सकते हैं। अतः स्वयं का एवं अपने परिवारजन का गणना प्रपत्र आज ही ऑनलाइन भरें।

इसके लिए आपको विगत SIR की मतदाता सूची में आपका या अपने माता/पिता या दादा/दादी का नाम देखना होता है जिसके लिए समस्त राज्यों के विगत SIR की मतदाता सूची ECI और CEO राजस्थान की website से download हेतु उपलब्ध है।

जिनके मोबाईल न. voter ID से लिंक नहीं हैं, online फॉर्म 8 के माध्यम से सहजता से तुरंत जोड़ सकते हैं।

मतदाता द्वारा SIR—2026 के लिए स्वयं ऑनलाइन भरें गणना प्रपत्र

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरने की पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से समझाई गई है।

सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि इसको देखकर ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया को समझें और मतदाता सूची सत्यापन अभियान में देश के किसी भी कोने में बैठे—बैठे अपनी सक्रिय भागीदारी ऑनलाइन सुनिश्चित करें।

गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने के लिए क्लिक करे.......

https://voters.eci.gov.in

Post a Comment

0 Comments