Barcking News

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने की ईआरओ के साथ समीक्षा बैठक

जिले में 11 लाख परिगणना प्रपत्र वितरित, 10 लाख मतदाताओं का मैपिंग कार्य पूर्ण, नहीं देना होगा कोई भी दस्तावेज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया हनुमानगढ़ एवं संगरिया के विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कार्य का निरीक्षण, परिगणना प्रपत्र वितरण—डिजिटलाइजेशन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश

हनुमानगढ़। मतदाता सूचियों की शुद्धता और अद्यतन के लिए जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएलओ घर—घर पहुंचकर परिगणना प्रपत्र वितरित और संग्रहित कर रहे है। इसके साथ ही, अब मतदाताओं के लिए ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने का विकल्प भी शुरू किया गया है। एसआईआर के तहत बुधवार तक जिले में 11 लाख मतदाताओं को परिगणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए गए। एसआईआर का धरातल पर सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष पुनरीक्षण अभियान—2026 के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचक अधिकारी ने परिगणना प्रपत्र के वितरण, परिगणना प्रपत्र के डिजिटलाइजेशन कार्य में प्रगति लाने तथा परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने के संबंध में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। 

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना, हनुमानगढ़ ईआरओ श्री मांगीलाल, सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 14 लाख 47 हजार 472 मतदाता पंजीकृत है, जिनमें 40 वर्ष से अधिक आयु के 6,99,464 मतदाताओं में से लगभग 86% मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है, इसके साथ ही 40 वर्ष एवं इससे कम आयु के पंजीकृत 7,48,008 मतदाताओं में से लगभग 53% मतदाताओं की भी मैपिंग उनके परिवारजन के विवरण की सहायता से कर ली गई है, इस प्रकार जिले के लगभग 10 लाख (69%) मतदाता विगत विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैप हो गए हैं। इन्हें इस संपूर्ण प्रक्रिया में केवल परिगणना प्रपत्र में सूचनाओं को भरना है एवं किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं देना है।

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया हनुमानगढ़ एवं संगरिया के विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कार्य का निरीक्षण, परिगणना प्रपत्र वितरण— डिजिटलाइजेशन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश*

हनुमानगढ़, 12 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने हनुमानगढ़ विधानसभा के भाग संख्या 68 और 69 में बीएलओ द्वारा किए जा रहे परिगणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर भाग संख्या 68 के बीएलओ श्री राजू वर्मा व 69 के बीएलओ श्री राहुल कुमार मौजूद थे। इसके साथ ही उन्होंने संगरिया विधानसभा के सुरेवाला स्थित भाग संख्या 138 से 142 एवं सलेमगढ़ स्थित 162 व 163 में बीएलओ द्वारा किए जा रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को अपने मतदाताओं का व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर, उन्हें एसआईआर अभियान से संबंधित सूचनाएं देने तथा जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिगणना प्रपत्र वितरण, डिजिटलाइजेशन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।




निरीक्षण के दौरान हनुमानगढ़ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम श्री मांगीलाल सुथार, संगरिया निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जय कौशिक, टिब्बी एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार,  सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहें। 

मैपिंग से प्राप्त सूचना कहां भरे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर, 2025 तक जारी गणना चरण के दौरान बीएलओ ने प्रत्येक मतदाता के घर दो प्रति में परिगणना प्रपत्र वितरित किया है। इस परिगणना प्रपत्र में कुछ हिस्सा पूर्व मुद्रित है, जिसमें मतदाता की सामान्य जानकारी है। इसके अतिरिक्त प्रपत्र में मतदाता की जानकारी जैसे पिता अथवा अभिभावक का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर जीवनसाथी की सूचना आदि भरे जाने हैं। 

इन सूचनाओं के अतिरिक्त मतदाता अगर विगत विशेष गहन पुनरीक्षण के समय की मतदाता सूची में शामिल था, तो उन्हें उस समय की मतदाता सूची का क्रमांक, भाग संख्या, विधानसभा क्षेत्र, जिला आदि भरने हैं और अगर शामिल नहीं था तो अपने रिश्तेदार जैसे माता-पिता, दादा-दादी, नाना -नानी में से जो भी उस समय मतदाता थे, उनका विवरण भरकर परिगणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करवाना है। इस प्रकार से परिगणना प्रपत्र में ही मैपिंग का विवरण भरा जाना है।

उन्होंने कहा कि हर योग्य मतदाता 4 दिसंबर तक अपनी एक नवीनतम रंगीन फोटो एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ भरा हुआ परिगणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा करा कर स्वच्छ एवं सही मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें एवं लोकतंत्र के प्रति अपने कर

मीडियाकर्मियों को दी एसआईआर में ऑनलाइन ईएफ भरने की जानकारी, कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों की कार्यशाला आयोजित


हनुमानगढ़। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को ईएफ ऑनलाइन भरने की सुविधा भी दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में मीडियाकर्मियों को ऑनलाइन ईएफ जमा करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना ने बताया कि मतदाता अपने गणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in  वेबसाइट पर भर सकते हैं। भरकर ऑनलाइन जमा करवाए गए गणना प्रपत्रों की सूचना बीएलओ तक पहुंच जाती है। ऐसे मतदाता जो ऑनलाइन अपना अपना प्रपत्र भर देते हैं, उन्हें बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले गणना प्रपत्रों को भरने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन भरने के लिए मतदाता का अपने मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड में समान नाम दर्ज होना चाहिए। साथ ही मतदाता का मोबाइल नम्बर उसके मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना भी आवश्यक है। ऑनलाइन ईएफ भरते समय मतदाता का अथवा उसके माता-पिता/दादा-दादी का 2002 में जारी किया हुआ वोटर कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। 2002 की मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या, भाग संख्या और मतदाता क्रमांक संख्या भी होनी चाहिए।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एपीआरओ श्री राजपाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एसआईआर के तहत 4 दिसम्बर, 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ वितरण एवं संग्रहण कार्य करेंगे। उन्होंने एसआईआर की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों से अपना और अपने परिजनों के साथ-साथ परिचितों का ईएफ ऑनलाइन भरने का आह्वान किया।

ऐसे भरे ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र

मतदाता https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर विजिट कर 'एसआईआर—2026: फिल इनुमेरेशन फॉर्म' आइकन पर क्लिक कर ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भर सकते हैं।  ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने के लिए ई-पिक (2025) पर दर्ज नाम और आधार कार्ड में दर्ज नाम बिल्कुल समान होना चाहिए, अन्यथा सिस्टम फॉर्म स्वीकार नहीं करेगा।

मतदाता का मोबाइल नंबर ई-पिक से लिंक होना आवश्यक है। यदि लिंक नहीं है, तो पहले ऑनलाइन फॉर्म-8 भरकर मोबाइल नंबर को ई—रोल में लिंक करें। यह भी ध्यान देना आवश्यक है कि फॉर्म— 8 भी केवल आधार ई—साइन से ही सबमिट किया जा सकता है। ऑनलाइन गणना प्रपत्र सबमिट करने पर एक एसएमएस प्राप्त होगा।


Post a Comment

0 Comments