पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त 24 फरवरी को होगी जारी
संगरिया कृषि अनुसंधान केंद्र में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को भागलपुर, बिहार में आयोजित "किसान सम्मान समारोह" के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी की जाएगी। इस योजना के तहत राजस्थान के लगभग 72 लाख से अधिक किसानों को 1400 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस अवसर पर जिले में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को संगरिया के कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित होगा। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम नोहर के कृषि विज्ञान केंद्र में होगा। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर भी किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि, स्थानीय कृषि वैज्ञानिक और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किसान भाग लेंगे। कृषि विज्ञान केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, विधायकगण एवं प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस आयोजन में किसानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर श्री काना राम ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।