E-Manas/ई-मानस

E Manas

पीरकामड़िया के भामाशाहों ने मेरे गांव का स्कूल, मेरा अभिमान में किया बढ़चढकर सहयोग, तो सरकारी स्कूल की बदली तस्वीर, भावी पीढी के लिए मील का पत्थर होगा साबित

भामाशाहों ने बदली विद्यालय की तस्वीर

युवा देश का भविष्य है जो देश की दिशा व दशा बदल सकता है किसी भी राष्ट्र की प्रगति काका आधार उसका युवा होता है और यदि वह शिक्षित हो तो वह राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर कर सकता है। इसी सामूहिक सोच रखने वाले गांव पीरकामडिया के प्रत्येक ग्रामवासी ने मेरा गांव मेरा अभिमान में ऐसे बढ़ चढकर अपनी नेक कमाई में से विद्यालय के लिए सहयोग किया कि पूरे स्कूल के भवन का नवनिर्माण कर काया कल्प कर दिया। ऐसा भवन जो किसी निजी शिक्षण संस्थान का भी न हो। जो भावी पीढ़ी को शिक्षित करने में मील का पत्थर साबित होगा। किसी ने सही कहा है कि किसी कार्य में सफलता की मंजिल तक पहुंचने से पहले चुनौतियां तो मील के पत्थर का काम करती है। ऐसा ही उदाहरण पीरकामडिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पूनिया ने करीब 3 वर्ष पूर्व कार्यभार ग्रहण करने के बाद मोजूद संसाधनों से अपनी नई पारी की शुरुआत करते हुए भामाशाहो के सहयोग से विद्यालय का कायाकल्प करते हुए समाज के समक्ष एक अभिनव उदाहरण प्रस्तुत किया है। 


"मेरे गांव का स्कूल मेरा अभिमान" को बनाया मिशन" 

                                     प्रधानाचार्य विनोद पूनिया ने गांव में एक अच्छे स्कूल के विचार को सांझा किया। इस कार्य को "मेरे गांव का स्कूल, मेरा अभिमान" को मिशन बनाकर प्रारंभ किया। गांव के भामाशाहों को प्रेरित करते हुए संत आलोक गिरी जी महाराज के सानिध्य में ग्राम शिक्षा समिति पीरकामडिया के निर्देशन में सम्पूर्ण विद्यालय भवन निर्माण का नेक सोच के साथ शिलान्यास किया। भामाशाहो द्वारा भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने की सोच के चलते बढ़ चढ़कर सहयोग किया। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का एक भव्य भवन मे 24 कक्षा कक्ष, शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु जलघर, अत्याधुनिक छात्र छात्रा, पुरुष व महिला स्टाफ सदस्यों के लिए अलग अलग शौचालय सहित सकारात्मक सोच का संचार करने के लिए प्रवेश द्वार पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, रंगरोगन, अन्य सुविधाओं से युक्त सभी कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन इसकें पश्चात भी पीरकामडिया के भामाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वर्ष 2023 24 में गरीब तथा मजदूर परिवार के कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियो के आगे पढ़ने तथा डॉक्टर बनने की ललक देखते हुए सीकर में प्रवेश से लेकर उसकी उच्च शिक्षा के बाद भी एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई तक का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा भी ले लिया। आज भी विद्यालय के कार्य तथा विद्यार्थियो के लिए कोई कमी नहीं आने दे रहे है वहीं सरपंच कलावती चाहर ने भी युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए खेल मैदान की चार दिवारी, सुदृढ़ीकरण, समतलीकरण, वॉलीबॉल का अत्याधुनिक खेल मैदान, पौधारोपण, फुट पाथ तथा निर्माण कार्य आदि करवाने से भी चार चांद लगा दिए। वही गांव के शारीरिक शिक्षक स्वर्गीय चरणजीत सिंह ने युवाओं को खेल जोड़कर जो पौधा लगाया था वो आज वट वृक्ष बन चुका है। युवाओं में भी ऐसी रुचि की आज शाम के समय सैकड़ों खिलाड़ी विभिन्न खेल खेलते है इसी रुचि के चलते युवा वर्ग नशे से अछूता रहा है। वही विद्यालय में लाइब्रेरी, मॉडल बाल पुस्तकालय, लैब, आइसीटी लैब, कक्षा कक्ष में विद्यार्थियो के लिए फर्नीचर व्यवस्था, विद्यालय परिसर सहित कक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व प्रधानाचार्य कक्ष से मॉनिटरिंग, खेल मैदान, इंडोर तथा आउटडोर खेल सुविधा से युक्त है। जहां विद्यालय में निशुल्क शिक्षा, पाठ्य पुस्तक, मिड डे मील, बाल गोपाल योजना, छात्रवृति तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क साईकिल वितरण, स्कूटी योजना, गार्गी पुरस्कार, प्रोत्साहन राशि योजना, विभिन्न छात्रवृति योजनाओं से विद्यार्थियो को लाभान्वित करवाना मुख्य ध्येय है। भामाशाहों के इस योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम शिक्षा समिति पीरकामडिया को शिक्षा भूषण से तथा प्रधानाचार्य विनोद पूनियां को प्रेरक का पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय में एसडीएमसी की भागीदारी से नामांकन वृद्धि तथा कायाकल्प करने पर जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी का सम्मान दिया गया। शिक्षण कार्य हेतु व्यवहार कुशल प्रशिक्षित स्टाफ सदस्यों द्वारा शिक्षण कार्य के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में प्रत्येक विद्यार्थी की भागीदारी तथा प्रार्थना सभा में विभिन्न प्रभावी गतिविधियों का संचालन सहित शिक्षको के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो द्वारा ही प्रबंधन व संचालन तथा उसमे प्रत्येक विद्यार्थियो की भागीदारी, नैतिक तथा संस्कारिक मूल्यों की स्थापना, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, अनमोल वचन सहित समसामयिक घटनाओं की जानकारी देने के लिए अभिनव प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में उच्च माध्यमिक स्तर पर कला, विज्ञान तथा व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है। 

शैक्षणिक तरह सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल

विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल, राष्ट्रीय स्तर पर खेल में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी लॉन टेनिस में छात्रा पूर्विका तथा सॉफ्टबॉल में प्रवीन खान ने विद्यालय तथा स्कूल का नाम रोशन किया, वही युवा महोत्सव, डॉ अब्दुल कलाम आजाद व्यक्तित्व विकास योजना अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, किशोरी मेले में राज्य स्तर पर चयन आदि में स्कूल की प्रतिभाओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने सहित गत सत्र की उपलब्धि रही है। विद्यालय में सहशेक्षणिक गतिविधियों में निपुण मेला, केरियर मेला, कौशल विकास बाल मेला प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे पर विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियो को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाते है। तथा विद्यार्थियो को समाज तथा राष्ट्र से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का प्रभावी ढंग से संचालन किया जा रहा है। वही राष्ट्रीय पर्व तथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियो द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते है। इन उपलब्धि की कड़ी में यदि गत परीक्षा परिणाम पर नजर दौड़ाए तो बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 वीं कलां वर्ग में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तथा छात्रा तमन्ना ने 92.40 % अंक प्राप्त किए वही कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र राहुल ने 94.17% तथा छात्रा राजबाला ने 93.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा गांव का नाम रोशन किया। कक्षा 10 वीं का भी शत प्रतिशत परिणाम रहा। किसी ने कहा हैं कि ईमानदारी एवं सच्चाई की राह पर चलने से मंजिल जरूर देरी से मिलती है लेकिन धैर्य बनाए रखना जरूरी है। बाद के परिणाम आने पर एक अलग ही सुकून मिलता है तथा परिणाम हमेशा सकारात्मक आते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस