E-Manas/ई-मानस

E Manas

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा में सफलता की कहानी

दो दशक से संकरे रास्ते से ख़िनानिया के ग्रामीण  हो रहे थे परेशान, आज ग्राम में पहुंचा प्रशासन तो किया त्वरित निदान

टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा में ग्राम खिनानियां में आयोजित जनकल्याण शिविर में विभिन्न विभागों ने वंचित पात्र लोगो को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। वही 20 वर्षों से ऐलनाबाद देईदास व खिनानियां को जोड़ने वाले लिंक रोड के संकरा होने की समस्या का समाधान के लिए रास्ता खुलवाकर राहत प्रदान की तो किसानो, ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार का आभार जताते हुए कहा कि रास्ता खुला होने से सड़क दुर्घघटनाओं से राहत, विवाद से भी छुटकारा मिल जाएगा। रास्ता संकरा होने से आवागमन में हो परेशानी भी दूर हो जाएगी। लोग बोले कि आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन गांव के द्वार पर पहुंचा है। इस प्रकार के अभियान बहुत ही लाभकारी है। वही हरियालो राजस्थान अभियान में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया। और इस अभियान में सभी को बढ़चढकर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। 



दिव्यांग भी हुए लाभान्वित



दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण द्वारा "दिव्यांग सेवा आपके द्वार" बुधवार को शिविर में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र से वंचित 02 दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र हेतु चिन्हित किया,राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से चलने फिरने में असक्षम 01 दिव्यांग को मौके पर स्मार्ट कार्ड वितरण किया व विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड से वंचितों को लाभ दिलवाने के लिए 18 आवेदन लिए। जिन्हें पास जारी होंगे। शिविर में मौके पर पंचायत समिति संगरिया पूर्व प्रधान हरदीप सिंह शाहपीनी, उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार,तहसीलदार हरीश कुमार टाक, तलवाड़ा उप-तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी, गिरदावर मुकेश कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी कर्मजीत सिंह, पीइईओ संदीप थोरी, पंचायत प्रशासक काशीराम जी,ग्राम विकास अधिकारी सुधीर स्वामी आदि मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post