मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक 20 फरवरी को

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक 20 फरवरी को



हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग व निदेशालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार ब्लॉक स्तरीय  समिति का गठन किया गया है। श्रीमान उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में विकास अधिकारी सदस्य सचिव, प्रधान विशेष आमंत्रित सदस्य तथा जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, वन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, के ब्लॉक स्तरीय वरिष्ठतम अधिकारी, जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्था, महात्मा गांधी नरेगा इसके सदस्य बनाए गए है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांवों को वर्षा के जल की हर बूंद को बचाकर आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना है। टिब्बी उपखंड अधिकारी सत्यनारायण  सुथार की अध्यक्षता में समिति की बैठक 20 फरवरी को दोपहर 1 बजे पंचायत समिति के सभागार में बैठक होगी। समिति की माह में कम से कम एक बार बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान पर प्रगति की बिंदुवार चर्चा/समीक्षा की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post