जिला कृषि एवं ग्रामीण रूपांतरण कार्यक्रम की बैठक का आयोजन
राजस्थान से केवल हनुमानगढ़ का चयन, 28 फरवरी तक दे सकेंगे सुझाव
जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में जिला कृषि एवं ग्रामीण रूपांतरण कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला कृषि एवं ग्रामीण रूपांतरण कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया। मुख्य आयोजना अधिकारी विनोद गोदारा ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के लिए राजस्थान से केवल हनुमानगढ़ जिले का चयन किया गया है।यह कार्यक्रम मौजूदा संसाधनों के अनुकूलन के माध्यम से जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं गांव स्तर पर क्षेत्र/विषय-विशिष्ट प्राथमिकताओं की रूपरेखा तैयार करेगा। इसे स्थानीय समुदायों की मांगों एवं राज्य की प्राथमिकताओं के अनुरूप विकसित किया जाएगा। जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में आय, उत्पादकता एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री के "विकसित भारत - 2047" विजन के तहत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाएगा। इसके माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने, कृषि के आधुनिकीकरण तथा ग्रामीण आजीविका में विविधता लाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रभावी संचालन के लिए जिले के 20 विभागों के संयुक्त समन्वय से इसे लागू किया जाएगा। नीति आयोग द्वारा 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक जनभागीदारी सर्वे कराया जा रहा है, जिसकी सफलता के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने कहा कि सर्वे से प्राप्त सुझावों को नीति आयोग द्वारा DARTP में सम्मिलित कर योजना तैयार की जाएगी, जिससे जिले में इस कार्यक्रम की प्रभावी रूपरेखा बनाई जा सकेगी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी बिश्नोई, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता, कृषि मार्केटिंग से डीएल कालवा, डिस्कॉम से रिछपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी एसई शिशपाल सिंह, दयानंद काकोड़िया, श्रीमती आकाशदीप, ध्रुवराज गोदारा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, अनुप श्रीवास्तव, आत्मा कृषि उपनिदेशक सुभाष चंद्र डूडी, डीईओ हंसराज, मंडी से सीएल वर्मा तथा ब्लॉक फैलो श्रीमती दीप्ती रंगा ने भाग लिया।
Post a Comment