पोक्सो न्यायालय का किया शिलान्यास

हनुमानगढ़ में पोक्सो न्यायालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास, 


हनुमानगढ़। जिला न्यायालय परिसर में पोक्सो न्यायालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास संरक्षक न्यायाधिपति फरजंद अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायिक पीठासीन अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी ने न्यायाधिपति के अभिभाषण के साथ उनका स्वागत किया। मंच का संचालन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रचना बिस्सा ने किया। न्यायाधिपति ने न्यायालय भवन के लिए चयनित स्थल का वर्चुअल निरीक्षण किया और पोक्सो अधिनियम के तहत नाबालिग पीड़िताओं के लिए विशेष कक्ष, अभियुक्त से सामना हुए बिना साक्ष्य देने की सुविधा, विशिष्ट लोक अभियोजक से विचार-विमर्श हेतु पृथक कक्ष तथा आवागमन हेतु विशिष्ट मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात एस.सी./एस.टी. न्यायाधीश डॉ. सरिता स्वामी ने न्यायाधिपति का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी द्वारा पोक्सो न्यायालय भवन का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने सहभागिता निभाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पारिवारिक न्यायाधीश अशोक कुमार टाक, एनडीपीएस न्यायाधीश पृथ्वीपाल सिंह, एस.सी./एस.टी. न्यायाधीश डॉ. सरिता स्वामी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविप्रकाश सुथार, श्याम कुमार व्यास, बलवंत सिंह भारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनीता बेड़ा सहित कई अन्य गणमान्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post