जिला स्तरीय मानस बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता

मानस नशा मुक्त जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता

जनप्रतिनिधि और प्रशासन के मैच में प्रशासन 36-16 से विजेता

महिला वर्ग में व्यापार मंडल समिति कॉलेज की टीम विजेता


हनुमानगढ़। मानस अभियान के तहत नशे के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में प्रतियोगिता से पहले जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के मध्य मैत्री बास्केटबॉल का मैच खेला गया।जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के मध्य हुए मैच में प्रशासन की टीम 36-16 से विजेता रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें 8 पुरुष एवं 8 महिला टीमों ने भाग लिया। जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम की टीम प्रथम एवं नंदराम की ढाणी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं, महिला वर्ग में हनुमानगढ़ टाउन स्थित व्यापार मंडल कॉलेज की टीम प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगराना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान भोजन, चाय-नाश्ते और पारितोषिक वितरण की व्यवस्था जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू द्वारा की गई। जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि जिले में नियमित रूप से नशा मुक्त खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी सिलसिले में प्रत्येक माह विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। फरवरी माह के लिए जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 16 से अधिक टीमों में हिस्सा लिया है। इससे पूर्व जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के मध्य मैत्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिले में ऐसी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य जिले में खेल भावना का प्रचार करना तथा युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करना है ताकि युवाओं की शारीरिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़े। वक्ताओं ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले तथा नशे से दूर रहे। द्रोणाचार्य अवार्डी श्री आर.डी. सिंह ने खिलाड़ियों को डोपिंग एवं नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशे के बजाय अभ्यास और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ना ही सच्ची जीत है।



हनुमानगढ़ टाउन के व्यापार मंडल समिति महाविद्यालय में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष की छात्रा भूमि वर्मा ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हमेशा उत्साहित रहती है। नशे से दूर रहने तथा स्वास्थ्य की प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित की जा रही प्रतियोगिता युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। हमें खेलने के लिए जिला स्तर पर मंच मिला है, जिसका हम भरपूर लाभ उठा रहे है। जिला कलेक्टर द्वारा चलाया गए मानस अभियान को लेकर में युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि युवा खेलों से जुड़े और नशे से नाता तोड़े। प्रतियोगिता में जिला कलेक्टर काना राम, विधायक गणेशराज बंसल, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, द्रोणाचार्य अवार्डी आर.डी. सिंह, अर्जुन अवार्डी संदीप मान एवं जगसीर सिंह, जनप्रतिनिधि अमित सहू, जनप्रतिनिधि गुलाब सिंवर एवं तरुण विजय, हरीश सहू, जिला परिषद सीईओ ओम प्रकाश बिश्नोई, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, भामाशाह शिव रतन खडगावत, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, हिमांशु महर्षि, राज्य कर अधिकारी नितिन चुघ, जनप्रतिनिधि दयाराम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहें। यह प्रतियोगिता नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।




Post a Comment

أحدث أقدم