राज्य बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को 22 व 23 फरवरी को क्षेत्र का दौरा कर समीक्षा बैठक करने के दिए निर्देश
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के प्रत्येक क्षेत्र और समाज के प्रत्येक वर्ग का संर्वागीण विकास सुनिश्चित करने के लिए विधान सभा में पेश राज्य बजट 2025—26 को धरातल पर जल्द क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं ताकि आमजन को विकास योजनाओं का समय पर लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने इन बजट घोषणाओं की त्वरित और समयबद्ध क्रियान्विति तथा प्रचार—प्रसार के लिए सभी जिला प्रभारी मंत्रियों, सरकारी मुख्य सचेतक और बोर्ड/आयोग अध्यक्षों को संबंधित जिलों का 22 व 23 फरवरी को दौरा करने के निर्देश दिए हैं। सभी मंत्री/सरकारी मुख्य सचेतक/बोर्ड एवं आयोग के अध्यक्षों को 23 फरवरी को जिला प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय के शासन सचिव जोगाराम ने बताया कि बैठक में बजट घोषणा 2025—26 के संबंध में भूमि आवंटन/उपलब्धता/चिन्हीकरण की समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्य पूरा होने तक संबंधित संस्थान संचालित करने के लिए किराए या अन्य उपलब्ध सरकारी भवनों के बिन्दु पर भी बैठक में विचार होगा। इस बैठक में वर्ष 2024—25 बजट घोषणाओं की प्रगति तथा जिले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों की भी समीक्षा की जाएगी।
जारी कार्यक्रम के अनुसार अजमेर एवं ब्यावर में उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी, भीलवाड़ा में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, अलवर और खैरथल—तिजारा में किरोड़ी लाल मीणा, बीकानेर में गजेन्द्र सिंह, दौसा में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोधपुर में मदन दिलावर, नागौर और डीडवाना—कुचामन में कन्हैया लाल, जयपुर में जोगाराम पटेल, भरतपुर और डीग में सुरेश सिंह रावत, चुरू और झुंझूनूं में अविनाश गहलोत, श्रीगंगानगर में सुमित गोदारा, बाडमेर और बालोतरा में जोराराम कुमावत, बांसवाडा में बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर और सलुम्बर में हेमंत मीणा, सीकर में संजय शर्मा, कोटा में गौतम कुमार, पाली में झाबर सिंह खर्रा, टोंक और बूंदी में हीरालाल नागर, झालावाड और बांरा में ओटा राम देवासी, चित्तौडगढ़ में डॉ. मंजू बाघमार, कोटपूतली-बहरोड में विजय सिंह, सिरोही में कृष्ण कुमार के के. विश्नोई, धौलपुर में जवाहर सिंह बेढम, राजसमंद में ओंकार सिंह लखावत, हनुमानगढ़ में प्रेम सिंह बाजौर, डूंगरपुर में राजेन्द्र नायक, फलौदी में जसवंत विश्नोई, सवाई माधोपुर में ओम प्रकाश भडाणा, प्रतापगढ़ में प्रहलाद टांक, जैसलमेर में सी.आर. चौधरी, करौली में रामगोपाल सुथार, जालौर में जोगेश्वर गर्ग दौरा करेंगे। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेन्द सिंह शेखावत, अलवर और खैरतल—तिजारा में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अजमेर और ब्यावर में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। सिरोही में सांसद मदन राठौड़, जयपुर में मंजू शर्मा, बाड़मेर और बालोतरा में राजेन्द्र गहलोत, बांसवाड़ा में चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर और सलुम्बर में मन्नालाल रावत, सीकर में धनश्याम तिवाड़ी, पाली में पी.पी. चौधरी, झालावाड और बांरा में दुष्यंत चौधरी, चित्तौडगढ़ में चन्द्र प्रकाश जोशी, कोटपूतली— बहरोड़ में राव राजेन्द्र सिंह, राजसमंद में महिमा कुमार मेवाड़ और जालौर में लुम्बाराम भी बैठक में भाग लेंगे।
إرسال تعليق