टिब्बी ब्लॉक अधिकारियों ने टीबी मरीजों को उपलब्ध करवाई पोषण सामग्री
हनुमानगढ़। टीबी मुक्त के भारत अभियान के तहत जिला कलक्टर कानाराम के आह्वान के बाद जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों सहित अन्य संस्थाओं, आमजन टीबी रोगियों को पोषण सामग्री भेंट कर निक्षय मित्र बन रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को टिब्बी उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार की अध्यक्षता में ब्लॉक के अधिकारियों ने टीबी रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर निक्षय मित्र बनें। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत जिला हनुमानगढ़ में आयोजित सौ दिवसीय टीबी कैम्पेन आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर काफी समय से प्रयासरत हैं। ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई है। टीबी रोगियों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए अन्य सामाजिक संस्थानों को भी आगे आकर निक्षय मित्र बनने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ श्यामसुंदर मूंड, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, नायब तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी, सीबीईओ लालचंद गुड़ेसर, बीसीएमओ डॉ मुकेश छींपा, ईओ बृजेश सोनी आदि सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق