बच्चों में इन्फ्लूएंजा वायरस के पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट, करवाया सर्वे

हनुमानगढ़ जिले में बच्चों में पाए गए इन्फ्लूएंजा बी वायरस के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: शहरी क्षेत्र में अब तक 5400 से अधिक घरों का किया सर्वे: 

सीएमएचओ ने खुंजा में आउटरीच कैम्प तथा राजकीय विद्यालय का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्फ्लूएंजा वायरस सहित सांस से संंबंधित अन्य बीमारियों को लेकर शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। राज्य स्तर से भी हनुमानगढ़ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से नियमित रूप से फीडबैक लिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत खुंजा क्षेत्र में भी आउटरीच कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने आउटरीच कैम्प का निरीक्षण किया। इसके अलावा कैम्प स्थल के सामने स्थित राजकीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में बच्चों में पाए गए इन्फ्लूएंजा-बी वायरस सहित अन्य सांस की बीमारियों के चलते राज्य स्तर से नियमित फीडबैक व दिशा-निर्देशों के अनुसार समस्त बीसीएमओ, मेडिकल ऑफिसर्स एवं चिकित्साकर्मियों को चिकित्सा संस्थानों में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में चल रहे सर्वे कार्य में अब तक 5400 से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम व बुखार के लक्षण मिलने वाले रोगियों की जांच, सैम्पल, उपचार एवं रैफरल आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। डॉ. शर्मा ने बुधवार को हनुमानगढ़ के खुंजा क्षेत्र में आयोजित आउटरीच कैम्प में जाकर व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले उपचार के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रिंसीपल एवं अध्यापकों से मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा अगर सर्दी, जुकाम या बुखार से ग्रस्ति हो, तो विभाग के फोन नम्बर 01552-261190 पर आवश्यक रूप से सूचना दें।


डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशों के अनुरुप चिकित्सा संस्थानों में समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। चिकित्सा संस्थानों में ऑस्लटामिवीर दवा की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल में भी वीटीएम मास्क एवं पीपीई किट की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, वेंटीलेटर की व्यवस्था कर दी गई है। जन सामान्य को सम्भावित रोग से बचाव, नियंत्रण, जांच, बचाव, राजकीय व अधिकृत निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आरआरटी टीम में फिजिशियन, पिडीयाट्रिशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सहित प्रभावित क्षेत्र में विजिट कर अन्य विशेषज्ञों से चर्चा कर मॉनिटरिंग कर रही है। चिकित्सा संस्थानों को निर्देश दे दिए गए हैं कि हाइरिस्क ग्रुप का विशेष ध्यान रखें एवं लक्षण दिखाई देने पर उनकी जांच एवं उपचार करवाएं। समस्त कार्यों की जांच रिपोर्ट रोजाना जिला एवं राज्य स्तर पर भिजवाई जा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि विभाग के सोशल मीडिया पेज आईईसी हनुमानगढ़ पर भी एडवाइजरी सहित अन्य जानकारी प्रसारित की जा रही है।



Post a Comment

أحدث أقدم