जिला स्तरीय जनसुनवाई 20 फरवरी को, जिला कलेक्टर सुनेंगे परिवाद
हनुमानगढ़। जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए प्रत्येक माह के तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित करने के आदेश जारी किए गए हैं।इसी क्रम में, 20 फरवरी 2025, गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला कलेक्टर काना राम द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर के मुताबिक, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबंधित पंचायत समिति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस जनसुनवाई में भाग लेना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
Post a Comment