E-Manas/ई-मानस

E Manas

किशोरी मेले का आयोजन

किशोरी मेले का आयोजन, केजीबीवी की बालिकाओं ने खेल खेल में सीखने सिखाने की गतिविधियों की लगाई स्टॉल 

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी शहर में अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लो, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी जगदीश कस्वा, ध्यानचंद अग्रवाल, पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा,भामाशाह दिनेश अग्रवाल, सुरजीत खीचड़, शिक्षा  विभाग से सीबीईओ लालचंद गुड़ेसर, संदर्भ व्यक्ति अमन मंगल, आत्माराम तथा यूसीओ जगदीश भाटी, मदन टांडी, जगदीश आचार्य, गौरीशंकर कल्याणी आदि ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।किशोरी मेले मे टिब्बी ब्लॉक के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के लगभग 1800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेले मे चालीस से अधिक स्टालों का निर्माण केजीबीवी में आवासित कक्षा 6 से 8 की बालिकाओं द्वारा किया गया इनमें गणितीय संक्रियाओं, भाषा, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान रोचक खेल, व्याकरण से संबंधित विषयों पर आधारित थी।उपखंड अधिकारी ने स्टाल का अवलोकन किया। बालिकाओं द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक कार्यों की सराहना की तथा खेल-खेल से सीखने सिखाने की इन गतिविधियों को लगातार जारी रखने के बारे में कहा। कार्यक्रम में बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक अनवरत जारी रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन विनीता पोटलिया, दलजीत कौर, कैलाश भंडारी द्वारा किया गया। कार्यकम में व्याख्याता शिवरतन सिहाग, वरिष्ठ अध्यापक राजपाल, सुषमा मलेठिया, अरविंदर सिंह, शिक्षिका वीना रानी, सुमन बाला, बलवीर सिंह, कंप्यूटर अनुदेशक प्यारेलाल वर्मा, मोहन लाल ने सहयोग दिया। केजीबी स्टाफ सदस्य सुनीता रानी, मंजुबला, उषा रानी, संदीप पाल, डिंपल शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी रमेश राठौड़ ने स्वयंसेविकाओ की टीम के साथ योजना के विभागीय दायित्वों का निर्वहन किया गया।









Post a Comment

Previous Post Next Post