श्रमिकों के अपील निस्तारण हेतु 12-13 फरवरी को विशेष शिविर
हनुमानगढ़। श्रम विभाग (बीओसीडब्ल्यू बोर्ड) द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन एवं निस्तारण कार्य ऑनलाइन होते हैं। यदि किसी कारणवश आवेदन निरस्त हो जाता है, तो आवेदक ई-मित्रा के माध्यम से ऑनलाइन अपील दर्ज करा सकते हैं। इन अपील आवेदनों के निस्तारण हेतु आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होता है।हनुमानगढ़ जिले में सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की स्थिति में सहायता योजना के लम्बित अपील आवेदनों के समाधान हेतु 12 से 13 फरवरी, 2025 तक जिला श्रम कार्यालय, जिला क्लब के सामने, हनुमानगढ़ जंक्शन में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्रम कल्याण अधिकारी देवेन्द्र मोदी ने जानकारी दी कि वे हिताधिकारी, जिनके अपील आवेदन लंबित हैं, इस शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेज प्रस्तुत करें। यह दस्तावेज प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर है। शिविर के बाद इन अपील आवेदनों पर पुनः विचार नहीं किया जाएगा।