E-Manas/ई-मानस

E Manas

राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने गुरु शिष्य परम्परा में 228 शिष्यों को सीआरएवी प्रशिक्षण कोर्स सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ दिल्ली का दीक्षांत समारोह

टिब्बी के डॉ अखिल सिडाना को मिला सीआरएवी सर्टिफिकेट, केंद्रीय आयुष मंत्री ने किया सम्मानित, 

गुरु शिष्य परम्परा में ऑल इंडिया के 228 शिष्यों को मिला सीआरएवी  सर्टिफिकेट 


नुमानगढ़। काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए। ऐसा ही कर दिखाया है हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी शहर के डॉ अखिल सिडाना ने। "राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली का रविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में आयुर्वेद गुरुओं और शिष्यों को सम्मानित किया गया। दिल्ली में राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रतापराव जाधव, आयुष मंत्रालय सचिव व पद्मश्री से सम्मानित राजेश कोटेचा ने गुरुओं को लाइफ टाइम अचीवमेंट तथा ऑल इंडिया के 228 शिष्यों को सीआरएवी प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सीआरएवी प्रशिक्षण कोर्स में बीएएमएस  (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी कर चुके शिष्यों को आयुर्वेद में नवाचार, मेडिसिन, शोधकर्ता, विशेष उपलब्धि रखने वाले विशेषज्ञ गुरुओं से आयुर्वेद की बारीकियों को गहनता से प्राप्त किया। जिससे विशेषज्ञों से सीखे गए ज्ञान को आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग कर रोगियों को अधिक से अधिक लाभान्वित कर सके।

डॉ अखिल सिडाना को सीआरएवी कोर्स सर्टिफिकेट से मिला सम्मान




टि
ब्बी शहर के आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में अखिल सिडाना पुत्र स्वर्गीय राजकुमार सिडाना को सीआरएवी कोर्स सर्टिफिकेट से नवाजा। खास बात ये है कि डॉ अखिल में अहमदाबाद के मनीबेन सरकारी आयुर्वेद हॉस्पिटल में आयुर्वेद की विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ गुरुओं से उनके अनुभव को गहनता से सीखा। इस दौरान डॉ अखिल सिडाना ने एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स में करीब तीस हजार रोगियों का उपचार करने का अनुभव प्राप्त किया। सीआरएवी कोर्स सर्टिफिकेट मिलने के बाद डॉ अखिल में कहा कि डॉक्टर बनकर सेवा करना उसका व उसके परिवारजनों का सपना था। जिसे पूरा करने की ओर एक कदम बढ़ाया है। आयुर्वेद से रोगियों का उपचार व सेवा कर अधिक से अधिक को लाभान्वित करना उसकी प्राथमिकता रहेगी। उसने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है जो शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करने पर जोर देती है। वर्तमान में डॉ अखिल सिडाना उदयपुर के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद संहिता व सिद्धांत विभाग से एमडी कर रहे है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस