E-Manas/ई-मानस

E Manas

आठ भरेगा भद्रकाली मेला, 30 मार्च से होगा शुरू

मां भद्रकाली मेला 30 मार्च से, इस बार 8 दिन भरेगा मेला

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर अहम बैठक मेलावधि में शक्ति महोत्सव का होगा आयोजन 

मेला स्थल पर 124 अस्थाई दुकानों, 2 पार्किंग स्थल, 1 मनोरंजन स्थल की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण

हनुमानगढ़। प्रथम नवरात्र के साथ ही प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली मेले का 30 मार्च से आगाज होगा। शांतिपूर्वक सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और देवस्थान विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई।जिला कलेक्टर ने मंदिर क्षेत्र में पेयजल, शौच, विद्युत, चिकित्सा, सफाई, सड़क, यातायात, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, नियंत्रण कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मेला आस्था का बड़ा केंद्र है। इसलिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से व्यवस्थाओं को शीघ्र अंतिम रूप दें। 

आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव का होगा आयोजन

सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि मां भद्रकाली मेला 30 मार्च से 6 अप्रैल तक भरेगा। मेले में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस वर्ष मेलावधि में आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव का भी आयोजन होगा। मेला स्थल पर 124 अस्थाई दुकानों, 2 पार्किंग स्थलों तथा 1 मनोरंजन स्थल की नीलामी की गई है। नीलामी से देवस्थान विभाग को 20.26 लाख रुपए की आय अर्जित हुई है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, उपखंड अधिकारी हनुमानगढ़ मांगीलाल, सहायक आयुक्त देवस्थान श्री ओमप्रकाश पालीवाल, डिप्टी एसपी श्रीमती मीनाक्षी, निरीक्षक सलीम, निरीक्षक श्रीमती श्वेता चौधरी, हनुमानगढ़ सेवा समिति, श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति, श्री सनातन धर्म महावीर दल के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस