जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न, कमजोर वर्ग को अधिक वित्त पोषण के निर्देश
हनुमानगढ़। जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, राजीविका, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सरकारी योजनाओं के तहत गरीब, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाओं को अधिकतम वित्त पोषण उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। सीईओ ने जिले में 69 फीसदी वार्षिक ऋण लक्ष्य की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया और लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अखिलेश तिवारी ने बैंकिंग लोकपाल प्रणाली की जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया, वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री दयानंद काकोड़िया ने कृषि ऋण प्रवाह एवं निवेश योजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राज कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित ₹14,948 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अब तक ₹10,298.16 करोड़ (66.89 फीसदी) ऋण वितरित किए जा चुके हैं। बैठक के अंत में सभी विभागों और बैंक समन्वयकों को समुचित समन्वय स्थापित कर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की अपील की गई।
Tags:
हनुमानगढ़