गौ तथा भैंस वंशीय पशुओं के लिए एफएमडी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
18 मार्च से 17 मई तक होगा टीकाकरण, जिला कलेक्टर ने की समीक्षा
मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत सभी पंजीकृत 47,290 पशु चयनित, जारी होगा हेल्थ सर्टिफिकेट
मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत सभी पंजीकृत 47,290 पशु चयनित, जारी होगा हेल्थ सर्टिफिकेट
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि जिले में मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत 47,290 पशुओं के बीमा हेतु पशुपालकों से आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत चयनित कर लिया गया है। सभी 47,290 पंजीकृत पशुपालकों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। अब इन पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र विभागीय पशु चिकित्सक द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसका राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा ऑनलाइन बीमा किया जाएगा।
18 मार्च से 17 मई तक होगा पशुओं का टीकाकरण
डॉ. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं में एफ.एम.डी (फुट एंड माउथ डिजीज) टीकाकरण अभियान को 18 मार्च से शुरू किया गया है, जो 17 मई, 2025 तक जारी रहेगा। पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण कार्य हेतु टीमों का गठन किया जा चुका है। टीकाकरण के दौरान पशुओं के ईयर टैग लगवाना आवश्यक है। सभी पशुपालक/गौशाला संचालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान प्रभारी से संपर्क कर अपने पशुओं का टीकाकरण करवा सकते हैं। इसके अंतर्गत जिले को 7 लाख से अधिक वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। जिला कलेक्टर ने मोबाइल यूनिट 1962, बजट घोषणाओं, उष्ट्र संरक्षण योजना, पशु सखियों को जागरूक करने और पशुपालकों तक ऑनलाइन पहुंच बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए। बैठक में सरस डेयरी के एमडी श्री उग्रसेन सहारण, पशुपालन विभाग के डॉ. राकेश गांधी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।